शिमला : आबकारी एंव कराधान विभाग ने पकड़ी 484000 गाडिय़ां, टैक्स न भरने पर साढ़े तीन लाख का फाइन
हिमाचल में आबकारी कराधान विभाग ने बिना ई-वे बिल सामान ढो रहे चार लाख 84 हजार वाहन पकड़े हैं और इन वाहन चालकों से दो करोड़ 41 लाख 50 हजार रुपए का राजस्व वसूल किया है। इसमें तीन लाख 50 हजार 308 रुपए टैक्स के रूप में जबकि दो करोड़ 38 लाख 445 रुपए जुर्माने के रूप में वसूले हैं। आबकारी एवं कराधान विभाग ने मालवाहक वाहनों के खिलाफ निगरानी बढ़ा दी है और एक जगह से दूसरी जगह 50 हजार से अधिक मूल्य का सामान लेकर जा रहे वाहनों की जांच तेज की गई है। अकेले नवंबर महीने में विभाग की टीमों ने प्रदेश भर में अलग-अलग जगहों पर 34595 वाहनों की जांच की है और इन वाहन मालिकों से 20 लाख 16 हजार 578 रुपए जुर्माने के तौर पर वसूले हैं, जबकि 30 हजार रुपए टैक्स की अदायगी से वसूल किए हैं। नवंबर में कुल कलेक्शन 20 लाख 46 हजार 578 रुपए रही है।
गौरतलब है कि 50 हजार मूल्य से अधिक के सामान को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने पर ई-वे बिल लेना अनिवार्य है। विभाग ने वाहनों की जांच के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया है। ज्यादातर टीमें पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड से सटे इलाकों में तैनात हैं, इस अभियान के दौरान नाके बढ़ाए जाएंगे और टीमें सक्रिय रूप से मालवाहक वाहनों की जांच करेंगे। अब तक मौजूदा साल में जुलाई, सितंबर और अक्तूबर तीन महीने ऐसे रहे हैं, जिनमें टैक्स की कोई वसूली नहीं हो पाई है।
50 हजार का सामान ले जाने पर ई-वे बिल जरूरी
वाहनों की जांच के मामले में विभाग ने अधिकारियों को सजग रहने और आगामी दिनों में कड़े कदम उठाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। आबकारी एवं कराधान विभाग का कहना है कि 50 हजार से अधिक का सामान एक जगह से दूसरी जगह ले जाने पर ई-वे बिल लेना अनिवार्य