एडवांस लोन लेगी सरकार, वित्त विभाग ने जारी की नोटिफिकेशन, इस दिन आएगा पैसा
वित्त विभाग ने जारी की नोटिफिकेशन, 18 को आ जाएगा पैसा
शिमला : हिमाचल सरकार ने दिसंबर माह का वेतन भुगतान करने के लिए 500 करोड़ रुपए का लोन लेने का फैसला किया है। इस बारे में सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक आरबीआई 17 दिसंबर को इसके लिए नीलामी करेगा और 18 दिसंबर को पैसा हिमाचल सरकार के खाते में आ जाएगा। यह लोन 12 साल की अवधि के लिए लिया जा रहा है।
वित्त सचिव डा. अभिषेक जैन की ओर से यह अधिसूचना जारी हुई है। इससे पहले हिमाचल सरकार दिसंबर तक की अवधि के लिए भारत सरकार से मिली 6200 करोड़ रुपए की लोन लिमिट को पूरा इस्तेमाल कर चुकी है और अंतिम तिमाही के लिए लोन लिमिट अभी आई नहीं है। जनवरी, फरवरी और मार्च की लोन लिमिट के लिए हिमाचल सरकार ने अप्लाई कर रखा है। इसलिए अब 500 करोड़ एडवांस लोन के तौर पर लिए जा रहे हैं, ताकि वेतन और पेंशन के भुगतान में संतुलन बनाया जा सके।
ऊना की दो सडक़ें अपग्रेड, बनीं मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड
राज्य सरकार ने जारी अधिसूचना के तहत ऊना जिला की दो सडक़ों को अपग्रेड किया है। पोलियां-जननी रोड को अब एमडीआर यानी मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड के रूप में अपग्रेड किया गया है। इसी तरह लालूवाल-गोंदपुर जयचंद से सिंघ झुंग्गियां रोड को भी एमडीआर का दर्जा दिया गया है। इसके अलावा राज्य सरकार ने मशोबरा पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग के लिए लैंड एक्विजिशन की नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है।