शिमला : उपमंडल प्रशासन द्वारा चिट्टा मुक्त अभियान के तहत आज सुन्नी में उपमंडल स्तरीय विशाल जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लेकर नशा मुक्ति का संदेश दिया और आम जनमानस को जागरूक किया।
रैली का शुभारंभ उपमंडल अधिकारी (नागरिक) सुन्नी श्री राजेश वर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों सहित सभी प्रतिभागियों को नशा विरोधी शपथ भी दिलाई गई।
उपमंडल अधिकारी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा नशे के विरुद्ध आरंभ की गई मुहिम को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आज सुन्नी में एंटी-चिट्टा रैली का आयोजन किया गया है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इससे पूर्व “हमारा सुन्नी रहे चिट्टा मुक्त” थीम के तहत सुन्नी में मिनी मैराथन का सफल आयोजन किया जा चुका है।
उन्होंने अवगत करवाया कि उपमंडल प्रशासन का प्रमुख उद्देश्य अधिकारियों, कर्मचारियों, नवयुवकों तथा आम जनता को इस अभियान से जोड़कर समाज को पूर्णतः नशा मुक्त बनाना है।
रैली पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुन्नी से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार सुन्नी, नया बस स्टैंड, होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में पहुँची, जहाँ इसका सफल समापन किया गया। समापन अवसर पर प्रतिभागियों को नशामुक्ति शपथ दिलाई गई।
रैली के दौरान बच्चों द्वारा
“चिट्टा नहीं, यह चिता है — दूर इसे भगाना है”
जैसे प्रभावशाली नारे लगाए गए, जिनके माध्यम से जनसाधारण को नशे के दुष्परिणामों के विषय में जागरूक किया गया।
इस अवसर पर तहसीलदार सुन्नी श्री सुनील चौहान, नायब तहसीलदार सुन्नी, तहसील कल्याण अधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारी सुन्नी, प्रधानाचार्य पीएम श्री स्कूल सुन्नी, अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।








