शिमला: हिमाचल प्रदेश में सरकार ने आम लोगों और गरीबों की जेब पर मार डाली है। सुक्खू सरकार ने फिर से बसों के किराए में बढ़ोतरी की है। पहले न्यूनतम किराया 5 रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए किया। अब सरकार ने किराए में 15 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इससे उन आम और गरीब लोगों पर बोझ पड़ेगा, जो बसों में सफर करते हैं। सत्ता में आने के बाद प्रदेश की कांग्रेस सरकार एक और जहां लोगों को पहले से मिल रही सुविधाओं को छीन रही है, वहीं उन पर अतिरिक्त बोझ भी डाल रही है। सुक्खू सरकार ने पहले लोगों को मिल रही निशुल्क बिजली, गांव में मुफ्त पानी की सुविधा को समाप्त किया। अब पहले न्यूनतम किराया बढ़ाया अब पूरे किराए में 15 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। इसके ठीक विपरीत सरकार अपनी सुविधाओं को कम नहीं कर रही है। माननीयों के वेतन और भत्ते बड़ा दिए। अपने करीबियों को कैबिनेट रेंक देकर सरकारी खजाने पर बोझ डाला जा रहा है तथा उसकी भरपाई लोगों की जेब पर बोझ डाल कर की जा रही है। किराए में 20 पैसे से 31 पैसे प्रति किलोमीटर को बढ़ोतरी की गई है।अब सरकार लगता है महिलाओं को दी जा रही 50 फीसदी की छूट को भी समाप्त करने की तैयारी। में है।
