शिमला : बेरोजगार लोगो को रोजगार देने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा संचालित स्टार्टअप इंडिया योजना के अंतर्गत रोहड़ू के गंगटोली क्षेत्र मे ईवा स्किल डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटिड के नाम से एक इंस्टीट्यूट का सोमवार को विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर आदरणीय धर्म सिंह शर्मा और विशिष्ट अतिथि के तौर पर केदार सिंह शर्मा पूर्ण देवी, सुमित्रा शर्मा, कोशल्या शर्मा और विशिष्ट ज्योतिष सदन कुमारसैन के अध्यक्ष शशि पाल डोगरा ने शिरकत की।
इस अवसर पर ईवा स्किल डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर दिनेश शर्मा और रंजू शर्मा भी मौजूद रहे ।
इस मौके पर इस इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि यह इंस्टीट्यूट लोगो को रोजगार दिलाने का एक जरिया है। ईवा स्किल डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटिड का पंजीकरण 25.08.2022 को स्टार्टअप योजना के अंतर्गत हुआ है।इसका मुख्य बड़े पैमाने पर गांव गांव मे रोजगार के अवसर पैदा करना और देश की आर्थिक स्थिति को मज़बूत बनाना है। इस पहल के अंतर्गत बेरोजगार लोगो को विभिन्न प्रकार के स्किल कोर्स कराएं जाएंगे और प्रशिक्षण पाने के बाद वे सभी लोग अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत बना सकेगे।