विभिन्न ग्राम पंचायतों में गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों से दी जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी
शिमला : अनुसूचित जाति कल्याण से जुड़ी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से हिमाचल सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी प्रचार अभियान के अंतर्गत आज शिमला जिला में सूचना एवं जन संपर्क विभाग के नाट्य दलों ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
इसी क्रम में आज जयश्वरी लोक नृत्य कला मंच के कलाकारों द्वारा विकास खंड रामपुर की ग्राम पंचायत नीरथ व नोगली में, हिम आधार कला मंच नालदेहरा के कलाकारों ने विकास खंड कोटखाई की ग्राम पंचायत रावला क्यार के रोखाला व ग्राम पंचायत क्यारवी के बाघल में, सुरधानी कला केंद्र के कलाकारों ने विकास खंड मशोबरा की ग्राम पंचायत चमियाणा व ग्राम पंचायत छकड़ैल और जय देव कुर्गण सामाजिक एवं सांस्कृतिक कला मंच के कलाकारों ने विकास खंड बसंतपुर की ग्राम पंचायत जुनी व घरयाना में गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं और उनके लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर कलाकारों ने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रार्थी को अनुवर्ती कार्यक्रम के तहत सिलाई मशीन या बढई व लोहार आदि के कार्य हेतु औजार दिए जाते है, जिनकी समस्त साधनों से पारिवारिक वार्षिक आय 50 हजार से कम होती है या व्यवसाय में निपुण होते है।
इसके अतिरिक्त, कलाकारों ने बताया कि युवाओं को नशे के जाल में फंसने से बचाने के लिए संस्कार और अनुशासन घर से ही शुरू होना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से बच्चों से नियमित संवाद बनाए रखने और उन्हें खेलों और अन्य रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत नीरथ के प्रधान प्रेम चौहान, नोगली के प्रधान केतन चौहान, सचिव भूपेंद्र, ग्राम पंचायत रावला क्यार की प्रधान बबीता, सचिव सुरेश कुमार, ग्राम पंचायत क्यारवी की सचिव कमला देवी, ग्राम पंचायत चमियाणा की प्रधान रीता चौहान, ग्राम पंचायत छकड़ैल के प्रधान यशपाल, ग्राम पंचायत जुनी की प्रधान सीमा कंवर, वार्ड सदस्य रक्षा देवी व ग्राम पंचायत घरयाना के प्रधान संजय भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।