शिमला: एसजेवीएन ने अपने कारपोरेट मुख्यालय, शिमला में हिमाचल प्रदेश के स्कूली विद्यार्थियों के लिए राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के माननीय स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता की।
अजय कुमार शर्मा , निदेशक(कार्मिक), एसजेवीएन ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ माननीय स्पीकर का हार्दिक स्वागत किया। प्रदर्शनी गैलरी के निरीक्षण के दौरान, माननीय स्पीकर ने पुरस्कार प्राप्त करने वाली पेंटिंग्स का अवलोकन किया और ऊर्जा संरक्षण से संबद्ध विषयों को प्रदर्शित करने में विद्यार्थियों की अप्रतिम क्रिएटिविटी के लिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने स्थायी ऊर्जा प्रथाओं के संबंध में जागरूकता बढ़ाने में विद्यार्थियों, अध्यापकों, अभिभावकों और एसजेवीएन द्वारा किए गए संयुक्त प्रयासों की भी सराहना की।
इस अवसर पर, अजय कुमार शर्मा ने अवगत करवाया कि विद्युत मंत्रालय के तहत, एसजेवीएन ने स्कूल और राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करने में ऊर्जा दक्षता ब्यूरो, राज्य सरकार, राज्य शिक्षा विभाग, और अन्य एजेंसियों के साथ प्रभावी सहभागिता की है। वर्ष 2005 से हिमाचल प्रदेश के लिए नोडल एजेंसी के रूप में, ऊर्जा संरक्षण पर राष्ट्रीय अभियान को आगे बढ़ाने और प्रारंभ से ही स्थायी प्रथाओं की संस्कृति को बढ़ावा देने में एसजेवीएन अहम भूमिका निभा रहा है।
पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान, स्पीकर ने ग्रुप ए (कक्षा 5वीं-7वीं) और ग्रुप बी (कक्षा 8वीं-10वीं) दोनों के लिए 50,000/- रूपए, 30,000/- रूपए, और 20,000/- रूपए के क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए । प्रत्येक श्रेणी में 7,500/- रूपए के दस प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए। सभी प्रतिभागियों ने मोमेंटो, 2,000/- रूपए की प्रतिभागिता राशि और स्थायी प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए एलईडी बल्ब प्राप्त किए।
अभियान के पहले चरण, स्कूल स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में, इस वर्ष हिमाचल प्रदेश के 12 ज़िलों के 4825 स्कूलों के 2,23,917 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की । इनमें से, दूसरे चरण के लिए प्रत्येक श्रेणी से 55 सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग्स को एक विख्यात निर्णायक समिति (जूरी) ने राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए चयनित किया ।
तीसरे और अंतिम चरण में, दोनों श्रेणियों में राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता स्टेट के प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विजेता दिनांक 11 दिसंबर, 2025 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर की पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रीय स्तर की पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस अर्थात् दिनांक 14 दिसंबर, 2025 को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा, जहां विजेताओं को भारत के माननीय राष्ट्रपति सम्मानित करेंगी।








