शिमला: भूपेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक,एसजेवीएन ने अवगत कराया कि कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत एसजेवीएन ने मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत मुख्यमंत्री सुख आश्रय कोष को ₹10 लाख की वित्तीय सहायता प्रदान की है।
यह चेक हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया और प्रधान मुख्य वन संरक्षक संजय सूद की उपस्थिति में, श्री विकास मारवाह, परियोजना प्रमुख, रामपुर जल विद्युत स्टेशन तथा विवेक शर्मा, परियोजना प्रमुख, लूहरी जल विद्युत परियोजना (चरण-I) द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए अजय कुमार शर्मा, निदेशक (कार्मिक), एसजेवीएन एवं अध्यक्ष, एसजेवीएन फाउंडेशन ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना राज्य भर में अनाथ, बेसहारा एवं समर्पित बच्चों की समग्र देखभाल, संरक्षण तथा दीर्घकालिक सहायता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
एसजेवीएन फाउंडेशन द्वारा प्रदान की गई यह सहायता योजना से लाभार्थी बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, पोषण, आवास, कौशल विकास एवं समग्र पुनर्वास से संबंधित भावी आवश्यकताओं को पूरा करने में योगदान देगी।
एसजेवीएन फाउंडेशन, एसजेवीएन का पंजीकृत ट्रस्ट है, जो कंपनी की सीएसआर एवं सततशील पहलों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं पारदर्शी निगरानी को सुनिश्चित करता है। अपनी सीएसआर रूपरेखा के अंतर्गत, एसजेवीएन स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, शिक्षा एवं कौशल विकास, संरचना विकास, आपदा सहायता, सतत विकास तथा संस्कृति एवं खेलों के संवर्धन एवं संरक्षण से संबंधित विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों के लिए प्रतिबद्ध है।








