शिमला: नन्द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने अवगत करवाया कि उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में स्थित कंपनी के 75 मेगावाट गुरहा सौर विद्युत परियोजना ने वाणिज्यिक प्रचालन प्रारम्भ कर दिया है। इस परियोजना के कमीशन होने से अब एसजेवीएन की स्थापित क्षमता 2227 मेगावाट हो गई है।
नन्द लाल शर्मा ने आगे बताया कि एसजेवीएन ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अधीनस्थ कंपनी एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एसजीईएल) के माध्यम से 75 मेगावाट गुरहा सौर विद्युत परियोजना संयंत्र को क्रियान्वित किया है। एसजीईएल ने उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय विकास एजेंसी द्वारा आयोजित प्रतिस्पर्धी टैरिफ बोली के माध्यम से इस 75 मेगावाट सौर विद्युत परियोजना को 2.98 रुपए प्रति यूनिट के टैरिफ पर हासिल किया था।
शर्मा ने बताया कि परियोजना प्रथम वर्ष में 159.77 मिलियन यूनिट ऊर्जा उत्पादित करेगी तथा 25 वर्षों की अवधि में अनुमानित संचयी ऊर्जा उत्पादन लगभग 3716 मिलियन यूनिट होगा। उत्पादित ऊर्जा के लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के साथ 25 वर्षों हेतु विद्युत क्रय करार पहले ही हस्ताक्षरित किया जा चुका है।
शर्मा ने कहा कि “परियोजना 408.42 करोड़ रुपए की लागत से विकसित की गई है, जबकि उत्पादित ऊर्जा से अनुमानित राजस्व लगभग 48 करोड़ रुपए प्रति वर्ष होगा।”
यह एसजेवीएन द्वारा कमीशन की गई 9वीं परियोजना है और इसके साथ अब एसजेवीएन की स्थापित क्षमता 2227 मेगावाट हो गयी है । एसजेवीएन तीव्रता से विस्तार और क्षमता वृद्धि की यात्रा पर है और 56 गीगावॉट से अधिक के वर्तमान पोर्टफोलियो के साथ, कंपनी वर्ष 2030 तक 25000 मेगावाट और वर्ष 2040 तक 50000 मेगावाट स्थापित क्षमता के अपने साझा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर अथक रूप से अग्रसरित है।