शिमला : अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एसजेवीएन नंद लाल शर्मा ने आज अवगत करवाया कि एसजेवीएन ने गुजरात ऊर्जा
विकास निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल) द्वारा आयोजित ई-रिवर्स ऑक्शन के माध्यम से खावड़ा सौर पार्क में 200 मेगावाट
ग्रिड कनेक्टिड सौर ऊर्जा परियोजना प्राप्त की है।
नन्द लाल शर्मा ने कहा कि एसजेवीएन ने जीयूवीएनएल द्वारा खुली प्रतिस्पर्धी टैरिफ बोली के अंतर्गत 2.88 रुपए प्रति
यूनिट की दर से 200 मेगावाट की पूर्ण क्षमता वाली परियोजना प्राप्त की है। एसजेवीएन द्वारा यह सौर परियोजना गुजरात के खावड़ा सोलर पार्क में विकसित की जाएगी। इस परियोजना के विकासार्थ अनुमानित लागत लगभग 1200 करोड़ रुपए होगी।
शर्मा ने परियोजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि परियोजना की कमीशनिंग के प्रथम वर्ष में 505 मिलियन यूनिट विद्युत और 25 वर्षों की अवधि में संचयी ऊर्जा उत्पादन लगभग 11756 मिलियन यूनिट होगा। परियोजना की कमीशनिंग होने से 5,76,067 टन कार्बन उत्सर्जन कम होगा । नन्द लाल शर्मा ने कहा “हमारा विजन
कार्बन न्यूट्रल अर्थव्यवस्था हेतु सरकार के विजन के अनुरूप है। इस परियोजना के आबंटन के साथ, हमारा सौर एवं विंड
पोर्टफोलियो 17620 मेगावाट हो गया है, जिसमें से 179.5 मेगावाट प्रचालनाधीन है और शेष कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में
है।”
एसजेवीएन तीव्र गति से विस्तार और क्षमता वृद्धि की यात्रा पर है और इस सौर परियोजना के आबंटन के साथ, कंपनी का
परियोजना पोर्टफोलियो अब 47079 मेगावाट है। कंपनी वर्ष 2023-24 तक 5000 मेगावाट, 2030 तक 25000 मेगावाट और
वर्ष 2040 तक 50000 मेगावाट की स्थापित क्षमता के अपने साझा विजन को हासिल करने के लिए जोश के साथ आगे बढ़ रही
है।
नौणी और एचआईएल ने भारत में प्राकृतिक खेती को आगे बढ़ाने के लिए साझेदारी बनाई
सोलन: डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी और हिंदुस्तान इंसेक्टिसाइड्स लिमिटेड (एच.आई.एल.) ने भारत में प्राकृतिक खेती...
Read more