शिमला: नन्द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने अवगत कराया कि एसजेवीएन ने महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी (महाजेनको) द्वारा आयोजित ई-रिवर्स बोली के माध्यम से 105 मेगावाट की फ्लोटिंग सोलर परियोजना हासिल की।
नन्द लाल शर्मा ने कहा कि एसजेवीएन ने महाजेनको की टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया में बिल्ड ओन एंड ऑपरेट के आधार पर 3.93 रुपए प्रति यूनिट की दर से 105 मेगावाट की फ्लोटिंग सोलर परियोजना हासिल की। परियोजना के बारे में और जानकारी देते हुए श्री शर्मा ने कहा कि इस परियोजना के विकास के लिए संभावित लागत 730 करोड़ रुपए होगी। विद्युत क्रय समझौता जो कि शीघ्र ही एसजेवीएन और महाजेनको के मध्य हस्ताक्षरित किया जाएगा, परियोजना हस्ताक्षरित करने की तिथि से 15 माह के भीतर कमीशन होगी।
नन्द लाल शर्मा ने कहा, कि “कमीशनिंग के पश्चात, परियोजना पहले वर्ष में 230 मिलियन यूनिट और 25 वर्षों की अवधि में 5420 मिलियन यूनिट का विद्युत उत्पादन करेगी। इस परियोजना की कमीशनिंग से 2,65,602 टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आने की संभावना है। एसजेवीएन वर्ष 2070 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन प्राप्त करने के भारत सरकार के प्रयासों में सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है।
नन्द लाल शर्मा ने कहा कि एसजेवीएन तीव्रता से विस्तार एवं क्षमतागत वृद्धि कर रहा है। कंपनी का वर्तमान पोर्टफोलियो 42,000 मेगावाट से अधिक है और कंपनी वर्ष 2023 तक 5000 मेगावाट, 2030 तक 25000 मेगावाट और वर्ष 2040 तक 50000 मेगावाट स्थापित क्षमता हासिल करने के लिए अथक प्रयासरत है।