शिमला : चैत्र महीना शुरू होते ही शहनाई वादक अपनी परंपरा को निभाते हुए लोगों के घर घर में जाकर शहनाई बजाते हैं चेतराम रमेश कुमार अमर सिंह नेर कशाला डिस्ट्रिक्ट मंडी का कहना है कि यह महीना भगवान शिव ने मंगल मुखी को दिया था उसी दिन से यह परंपरा चलती आ रही है हम लोगों के घरों में जाकर शहनाई इसलिए बजाते हैं कि उनके घरों में सुख शांति और खुशी का माहौल हो हर साल इसी महीने में लोगों के घरों में जाकर शहनाई बजाते हैं और लोग खुश होकर हमें कुछ पैसे अनाज आदि देते हैं यह परंपरा सदियों से चलती आ रही है
जगदीश कश्यप की दो पुस्तकों ….. कहानी संग्रह “उम्मीद” और कविता संग्रह “सच कह दूं तो चलूं” का लोकार्पण
शिमला : हिमालय साहित्य संस्कृति एवं पर्यावरण मंच द्वारा हिमाचल भाषा कला संस्कृति अकादमी के सहयोग से आज शिमला के...
Read more









