शिमला : चैत्र महीना शुरू होते ही शहनाई वादक अपनी परंपरा को निभाते हुए लोगों के घर घर में जाकर शहनाई बजाते हैं चेतराम रमेश कुमार अमर सिंह नेर कशाला डिस्ट्रिक्ट मंडी का कहना है कि यह महीना भगवान शिव ने मंगल मुखी को दिया था उसी दिन से यह परंपरा चलती आ रही है हम लोगों के घरों में जाकर शहनाई इसलिए बजाते हैं कि उनके घरों में सुख शांति और खुशी का माहौल हो हर साल इसी महीने में लोगों के घरों में जाकर शहनाई बजाते हैं और लोग खुश होकर हमें कुछ पैसे अनाज आदि देते हैं यह परंपरा सदियों से चलती आ रही है
एसजेवीएन ने 1000 मेगावाट बीकानेर सौर विद्युत परियोजना की 241.77 मेगावाट (फेस-I) क्षमता की सीओडी सफलतापूर्वक हासिल किया
शिमला : एसजेवीएन ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अधीनस्थ कंपनी एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एसजीईएल) के माध्यम से आज 1000 मेगावाट बीकानेर...
Read more