रोटेरियन माला सिंह को मिला बेस्ट प्रेसिडेंट ऑफ द डिस्ट्रिक्ट का सम्मान, वहीं रोटेरियन डॉ. तरुणा कौशल को बेस्ट सेक्रेटरी ऑफ द डिस्ट्रिक्ट के पुरस्कार से नवाजा गया।
शिमला : रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 का वार्षिक विजय उत्सव हाल ही में जगाधरी में अत्यंत भव्यता के साथ आयोजित किया गया। इस आयोजन में रामपुर से लेकर सहारनपुर तक फैले 108 क्लब्स ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य उन क्लब्स को सम्मानित करना था, जिन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में वर्ष 2024–25 के दौरान उत्कृष्ट कार्य किए।
इस भव्य आयोजन में रोटरी क्लब शिमला हिल क्वींस को “बेस्ट क्लब ऑफ द डिस्ट्रिक्ट” के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह उपलब्धि क्लब द्वारा किए गए अनेक प्रभावशाली और समाजोपयोगी प्रोजेक्ट्स की सराहना के रूप में मिली है। उल्लेखनीय है कि यह क्लब केवल चार वर्ष पूर्व स्थापित हुआ था और जोन-1 में स्थित है, किंतु इतने कम समय में इसने जो मुकाम हासिल किया है, वह अत्यंत प्रेरणादायक है।
क्लब की प्रेसिडेंट रोटेरियन माला सिंह को “बेस्ट प्रेसिडेंट ऑफ द डिस्ट्रिक्ट” और सेक्रेटरी रोटेरियन डॉ. तरुणा कौशल को “बेस्ट सेक्रेटरी ऑफ द डिस्ट्रिक्ट” का सम्मान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन राजपाल सिंह द्वारा प्रदान किया गया। क्लब ने कुल 10 पुरस्कार जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिससे पूरे डिस्ट्रिक्ट में इसकी सशक्त पहचान बनी है।
इन पुरस्कारों में क्लब की मासिक पत्रिका को मिला उत्कृष्ट अवार्ड भी शामिल है, जिसका श्रेय रोटेरियन गार्गी कपूर को जाता है। क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान शिविरों को भी विशेष रूप से सराहा गया। साथ ही, क्लब की सक्रिय सदस्याओं रोटेरियन अरुणा शर्मा, विजयलक्ष्मी सूद, नीलम गुप्ता, अंजना ठाकुर और गुरप्रीत सौंध को “एक्टिव रोटेरियन अवार्ड” से नवाजा गया।
वर्ष 2024–25 के सत्र में सबसे अधिक नए सदस्यों को क्लब में जोड़ने के लिए भी रोटरी क्लब शिमला हिल क्वींस को डिस्ट्रिक्ट स्तर पर विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह क्लब की विस्तारशीलता, नेतृत्व क्षमता और सामूहिक ऊर्जा का प्रमाण है।
इन उपलब्धियों से क्लब के सभी सदस्य उत्साह और गर्व से अभिभूत हैं। सभी ने इस सफलता को टीमवर्क, निष्ठा और सेवा भावना का प्रतिफल बताया और समाज सेवा को अपना सतत उद्देश्य बनाए रखने का संकल्प लिया।
रोटरी क्लब शिमला हिल क्वींस यह सिद्ध कर चुका है कि यदि उद्देश्य नेक हों और प्रयास ईमानदार, तो सफलता निश्चित है।