शिमला : रोटरी क्लब शिमला हिल क्वींस ने आज जतोग कैंट में 22 जैक राइफल्स के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया। ये आयोजन आईजीएमसी ब्लैड बैंक के सहयोग से लगाया गया। डॉ॰ पायल विज के नेतृत्व में 192 लोगों ने रक्तदान किया।
यूनिट के सीओ कर्नल दीपक भट्ट ने डोनर्स को प्रोत्साहित किया और अध्यक्ष रोटेरियन माला सिंह के साथ सर्टिफिकेट्स प्रदान किये। यूनिट के चिकित्सक मेजर हरप्रीत सिंह ने शिविर का नेतृत्व किया।
रोटरी क्लब हिल क्वीन्स की ओर से रोटेरियन मालासिंह तरुन कौशल गुरप्रीत सौंध यामिनी चौहान सोनिया ब्रागटा मीना शर्मा स्मृति सहगल मंजुशा पठानिया और नलिनी कोचर उपस्थित रहें।
एसजेवीएन ने 1000 मेगावाट बीकानेर सौर विद्युत परियोजना की 241.77 मेगावाट (फेस-I) क्षमता की सीओडी सफलतापूर्वक हासिल किया
शिमला : एसजेवीएन ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अधीनस्थ कंपनी एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एसजीईएल) के माध्यम से आज 1000 मेगावाट बीकानेर...
Read more