शिमला :युवा सांसद प्रोग्राम में प्रथम रही आस्था शर्मा और नशा निवारण अवार्ड प्राप्त संजीता खुराना को कुलदीप राठौर ने बधाई दी और उन्हें 25 25 हजार प्रोत्सान राशि भी।उन्होंने कहा कि इन दोनों बेटियों ने हिमाचल का नाम रोशन किया है और इन्हें प्रोत्साहित करना सभी का कर्तव्य है।उन्होंने ने कहा कि प्रदेश के नोजवानो को सही दिशा देने की जरूरत है। मुझे गौरव है कि इन दोनों युवतियों पर जिन्होंने ने अपने अपने क्षेत्र में प्रदेश व अपने परिवार का नाम रोशन किया है।
नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन ने हासिल किया अक्तूबर 2025 में 566.418 मिलियन यूनिट का दूसरा सर्वाधिक मासिक विद्युत उत्पादन का अभूतपूर्व कीर्तिमान
झाकड़ी: भारत की सबसे बड़ी भूमिगत जल विद्युत परियोजना, एसजेवीएन का 1500 मेगावॉट नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन, राष्ट्र को...
Read more
	    	
		    
                                







