शिमला : नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार तेज हो गया है। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व ठियोग से विधायक कुलदीप राठौर ने शनिवार को रुलदू भट्टा वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी के लिये डोर टू डोर प्रचार किया।
राठौर ने कहा कि शिमला शहर में विकास कांग्रेस की देन है।
कांग्रेस ही शिमला शहर के विकास को आगे बढ़ाएगी। शिमला के लोगों को साफ पानी, सड़कों को चौड़ा करने और शिमला में बिजली की लटकी हुई तारों को व्यवस्थित करने के साथ-साथ शहर की हर समस्या का समाधान कांग्रेस पार्टी ही करेगी। इसलिए लोग कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को वोट देकर सफल बनाएं।
राठौर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही प्रदेश हित में अनेकों निर्णय लिए गए हैं। शिमला शहर के हजारों लोगों को राहत देते हुए एटिक की ऊंचाई को बढ़ाकर उसे रहने योग्य बनाने का फैसला कांग्रेस सरकार ने ही किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में10 गरंटिया दी थी जिन्हें सत्ता में आते ही पूरा करने का काम किया जा रहा है।
उनके साथ जेनव चंदेल, हरि कृष्ण हिमराल, सत्य वर्मा, शांता राज्टा, महेंद्र राज्टा, राजेश वर्मा, सुरजीत भरमौरी, प्रवीण वर्मा, आशीष राठौर, भूपेन्द्र कौशल , बिमला चौहान,अजय ठाकुर, प्रकाश, नितिन, साहिल,बिटू अवनिश , सपन, वेदप्रकाश, किशोर, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।
हिमाचल में एक कदम सफर के लिए 5 नहीं 10 रुपए रखें जेब में, अधिसूचना देखें….
शिमला: हिमाचल प्रदेश में अब बस में एक कदम सफर के 10 रुत लगेंगे। सरकार ने आखिरकार न्यूनतम किराए की...
Read more