बिलासपुर : आज देश के प्रधानमंत्री का हिमाचल प्रदेश में दसवां दौरा दस नंबरी और अंतिम बनकर रह गया । हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष संजय सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री का प्रदेश में आज का दौरा फिका बनकर रह गया ।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रदेश में आकर सिर्फ एक बात ही कही की कि मुझे हिमाचल प्रदेश से पुराना नाता है मैं हिमाचल प्रदेश को भूल नहीं सकता आदि आदि।
जबकि आज के समय में हिमाचल प्रदेश बेरोजगारी महंगाई ओ पी एस जैसी गंभीर समस्याओं के साथ जूझ रहा है जिसके ऊपर प्रधानमंत्री ने और ना ही केंद्रीय मंत्री ने व प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कोई बात कही और प्रदेश के लोगों को निराश किया ।
संजय सिंह चौहान ने कहा कि कुछ ही दिनों की बात है प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लगने वाली है तथा यह दौरा प्रधानमंत्री का अंतिम दौरा था वह इसके चलते वे प्रदेश को कुछ भी सौगात देने में नाकामयाब रहे ।
आने वाली सरकार जो भी सरकार आएगी वह बहुत ही बड़े कर्जे के तले दबी होगी हिमाचल प्रदेश सरकार की नीतियों के द्वारा हिमाचल प्रदेश का आने वाला समय बहुत ही संकट भरा रहेगा जिसके ऊपर प्रदेश के प्रधानमंत्री ने बिल्कुल भी अपना भाव नहीं दिखाया।
वैसे तो यह बात पहले ही स्पष्ट हो चुकी थी कि हिमाचल प्रदेश में प्रशासन की व्यवस्था बिल्कुल भी ठीक नहीं चल रही है जिसके चलते प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के प्रसारण करने के लिए आने वाले लोकतंत्र के स्तंभ को कार्यक्रम में अपना चरित्र प्रमाण पत्र सहित आने की कंडीशन लगाई थी।
वही संजय सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के लोग व प्रदेश का प्रशासन दिन रात मेहनत करके प्रधानमंत्री के दौरे को सफल बनाने में लगा रहा था उन्होंने कहा कि पिछले 3 दिनों से बिलासपुर में प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों में लगे पुलिस जवानों को भूखा रहना पड़ रहा था और बाहर सोना पड़ रहा था जिसकी प्रधानमंत्री और प्रदेश सरकार ने कोई परवाह नहीं की।
संजय सिंह चौहान
उपाध्यक्ष
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी