कुनहार पुलिस ने दबोचा, डाकघर से 52 हजार नकदी सहित उपकरण लेकर गायब था आरोपी
सोलन : पुलिस थाना कुनिहार थाना के अंतर्गत कोटी शाखा डाकघर से 52 हजार रुपए से अधिक की नकदी व अन्य उपकरणों को लेकर गायब हुए शाखा के पोस्टमास्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डाक विभाग के निरीक्षक अमित कुमार ने 29 अगस्त को कुनिहार थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि जून माह में हमीरपुर के मुख्य डाकघर से पोस्टमास्टर स्थानांतरित होकर बतौर पोस्ट मास्टर शाखा डाकघर कोटी में आया था। जुलाई माह की 30 तारीख को सहायक पोस्टमास्टर कोटी ने उन्हें सूचित किया कि 27 जुलाई , 2024 से आरोपी शाखा डाकघर की 52392 रुपए की नकदी, कार्यालय के उपकरण और जरूरी कागजात के साथ गायब है।
उससे कई दिनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन उसका फोन भी बंद आ रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच के दौरान दस सितंबर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपी से डाकघर की सरकारी मोहर, एक डिवाइस मोबाइल फोन सरकारी व कार्यालय आर्डर बुक भी बरामद की गई है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। मामले में जांच जारी है।