शिमला : सेजिस की अध्यक्ष डॉ. सुषमा भारद्वाज के प्रेरणादायक नेतृत्व में हियूंन गांव में एक जीवंत वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता को बढ़ाना था विशेषकर फूलदार और छायादार वृक्षों के माध्यम से।
इस अभियान के अंतर्गत 30 पौधे लगाए गए, जिनमें सिल्वर ओक, जैकरेंडा, चेस्टनट, पेनिकुलेटा और पॉपलर जैसे सुंदर और पर्यावरणीय दृष्टि से उपयोगी वृक्ष शामिल थे। इस पहल को डिविज़नल फॉरेस्ट ऑफिसर (DFO) का सक्रिय सहयोग मिला और लालपानी के विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेकर इसे एक शिक्षाप्रद और सामूहिक उत्तरदायित्व का अवसर बना दिया।
यह आयोजन केवल वृक्ष लगाने का नहीं था, बल्कि यह आशा और रंगों से भरे भविष्य के लिए बीज बोने जैसा था। सेजिस की लगभग 30 सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया, जिससे यह अनुभव सभी के लिए यादगार बन गया।
इस दिन को और अधिक विशेष बनाने के लिए वृक्षारोपण के पश्चात सनथ
आर्ट गैलरी का भ्रमण किया गया, जिससे प्रतिभागियों और लालपानी के छात्रों को एक सांस्कृतिक और कलात्मक अनुभव भी प्राप्त हुआ। पीयूष कक्षा आठ के विद्यार्थी ने पर्यावरण पर एक खूबसूरत कविता भी सुनाई।
प्रकृति प्रेम और कला के इस सुंदर समन्वय ने सेजिस के समग्र सामुदायिक विकास के संकल्प को और भी सशक्त रूप में प्रस्तुत किया।
इस मौके पर सीजियस की कार्यकारिणी के सदस्य सचिव पदमिनी परमार, सुलेखा चटर्जी , आशुम सूद, आर एल जैन और शैलेन्द्र सिंह दीपक उपस्थित रहे।
वन मण्डलाधिकारी। आशीष शर्मा को कुँवर शैलेन्द्र सिंह ने सेजिस की टी शर्ट और कैप देकर सम्मानित किया।