ईडी को जांच के लिए भेजा है मामला, कांगड़ा पुलिस सीज कर चुकी है 94 करोड़
शिमला : हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा से जुड़े हुए फ्रॉड अकाउंट खोलकर 94 करोड़ ऑनलाइन बेटिंग मामले के तार छत्तीसगढ़ के महादेव ठगी मामले से जुड़े हुए हो सकते हैं। कांगड़ा पुलिस की ओर से मामले को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को जांच के लिए भेजा गया है, लेकिन अब तक मामला पूरी तरह से अधर में ही लटका हुआ है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने मामले को पूरी तरह से टेकऑफ नहीं किया है। हालांकि कांगड़ा पुलिस बेटिंग मामले में अब तक 94 करोड़ की राशि बैंक अकांउट के माध्यम से सीज कर चुकी हैं। इसके बाद अब जांच की सुईयां बाहरी राज्यों महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार सहित अन्य देशों तक भी पहुंच रही थी। मामले में पुलिस महाराष्ट्र-दुबई संग अन्य अंतरराष्ट्रीय आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई थी।
वहीं मामले को करीब दो साल से ईडी को भेजा गया था, लेकिन अब तक मामला आगे नहीं सरक पा रहा है। कांगड़ा के मुख्यालय धर्मशाला में दो वर्ष पूर्व चंबा के छात्र का फ्रॉड अकाउंट खोलने से खुलासा हुआ था। पीजी में रहने वाले युवा छात्र के अकाउंट में 64 लाख रुपए का लेनदेन हुआ था और उसे उसकी भनक तक नहीं लग पाई थी। हालांकि कापी को बैंक में प्रिंट करवाने के बाद मामले का खुलासा हुआ था।
पुलिस थाना धर्मशाला में मामला दर्ज होने के बाद इसमें दो दर्जन से अधिक गिरफ्तारियां हुई थी, जिसमें धर्मशाला में रहने वाले बैजनाथ के आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया था। कांगड़ा पुलिस ने उक्त मामले में हिमाचल प्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों के विभिन्न क्षेत्रों में भी कार्रवाई करते हुए फर्जी अकाउंट खोलने व ऑनलाइन बेटिंग मामले में 94 करोड़ रुपए सीज किए