निचार : प्रधानमंत्री क्षयरोग मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मंगलवार को निचार खण्ड के 30 टीबी के रोगियों को प्रथम माह का पहला पौष्टिक आहार किट वितरित किए गए । जिला क्षय रोग अधिकारी किन्नौर डॉक्टर सुधीर सिंह ने बताया कि इन 30 रोगियों को निक्षय मित्र व एसजेवीएनएल के सहयोग से 1 साल तक निशुल्क पौष्टिक आहार वितरित की जाएगी, साथ ही 1 साल तक इन मरीजों की देखभाल भी की जाएगी, ताकि यह क्षयरोगी जल्दी ठीक हो जाए। उन्होंने यह भी बताया कि इसी तरह पूह और सांगला में भी निक्षय मित्र के सहयोग से पौष्टिक आहार वितरित किया जाएगा। पूह में टीडोंग पॉवर जेनरेशन प्राइवेट लिमिटेड निक्षय मित्र है जबकि सांगला में जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन है। डॉ सुधीर ने बताया कि इन मरीजों को निक्षय मित्र द्वारा हर महीने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से ये किट वितरित की जाएगी । इस अवसर पर एसजेवीएनएल के वरिष्ठ प्रबंधक राजीव सिंह राणा, डॉक्टर हितेंद्र नेगी ,सहित व्यवहार परिवर्तन समन्वयक रमेश नेगी व देव नेगी उपस्थित रहे।
भाजपा के संगठनात्मक दृष्टि से नए मण्डलों के गठन हेतु समिति गठित
शिमला : भारतीय जनता पार्टी-हिमाचल प्रदेश प्रदेश कार्यालय द्वारा जारी एक अधिसूचना दिनांक 23.11.2024, के अंतर्जात भारतीय जनता पार्टी के...
Read more