युवक हिरासत में, साथियों से भी की जा रही पूछताछ
कंडाघाट से कोच्चि में भाई को नशा भेजने का प्रयास; युवक हिरासत में, साथियों से भी की जा रही पूछताछ
शिमला : प्रदेश व प्रदेश से बाहर नशीले पदार्थों की सप्लाई करने के लिए शातिर अब नए-नए तरीके अपनाने लगे हैं। शातिर कूरियर सर्विस का सहारा लेने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला जिला पुलिस सोलन के अंतर्गत कंडाघाट थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहां शातिर ने कोच्चि में अपने भाई के पास कूरियर के माध्यम से 80 ग्राम चरस भेजने का प्रयास किया। हालांकि कूरियर कर्मी व मालिक के संदेह व सूझबूझ के चलते वह अपने मनसूबों में कामयाब नहीं हो पाया। पुलिस ने कूरियर सर्विस प्रोवाइडर की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में उसके साथियों से भी पूछताछ की जा रही है। आने वाले दिनों में इस मामले में कई अहम खुलासे होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार चार दिसंबर को अजय कुमार निवासी कंडाघाट ने थाना कंडाघाट में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि यह गांव रावली में कूरियर सर्विस की दुकान चलाता है। उसने पुलिस को बताया कि इसी दिन शाम के समय तीन लडक़े इसकी दुकान पर आए, जो पहले भी कई बार अपने कूरियर लेने यहां आते रहते हैं। इनमें से एक लडक़े ने डिलीवरी ब्वाय चंद्र सिंह के पास एक पीले रंग का लिफाफा, जो काले रंग की टेप से सील किया हुआ था, दिया और कहा कि इसके अंदर फोटो फ्रेम है, इसे आराम से डिलीवर करवाना, ताकि टूट-फूट न हो।
इस लडक़े ने कहा कि इस पार्सल को कोच्चि भेजना है और उसने चंद्र सिंह के मोबाइल फोन पर गूगल-पे के माध्यम से 293 रुपए अदा किए। डिलीवरी ब्वाय एक बार फिर दुकान में आया और पार्सल को हिलाया, तो अंदर से कई टुकड़ों की जैसी अवाजें आने का अहसास हुआ, जिससे इन्हें पार्सल को लेकर शक हुआ।