शिमला : केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना, नए सत्र से नए रेट होंगे लागू
प्रदेश के स्कूलों में मिड-डे मील के तहत मिलने वाले आहार की दरों में बढ़ोतरी की गई है। केंद्र सरकार की ओर से इस बारे में राज्य सरकार को पत्र भेजा गया है अब नए सत्र से यह रेट लागू होंगे। पीएम पोषण योजना के तहत दोपहर के भोजन (मिड-डे मील) अब और ज्यादा पौष्टिक होगा। केंद्र सरकार ने मिड-डे मील के तहत छात्रों के लिए तय डाइट मनी में बढ़ोतरी की है। बाल वाटिका यानि प्री प्राइमरी के छात्रों को छह रुपए 19 पैसे व अप्पर प्राइमरी में नौ रुपए 29 पैसे दैनिक मिलेगा। पहले यह राशि क्रमश: पांच रुपए 45 पैसे व आठ रुपए 17 पैसे थी। केंद्र सरकार की ओर से इस संबंध में राज्य सरकार को पत्र भेजा गया है। इसमें नई दरों को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।
गौर रहे कि प्रदेश के 10732 प्राथमिक स्कूलों के 3,06,639 विद्यार्थियों और 4783 माध्यमिक स्कूलों के 2,12,850 विद्यार्थियों को मिड-डे मील दिया जाता है। प्री प्राइमरी कक्षाओं के 51000 बच्चों को भी मिड-डे मील की सुविधा दी जा रही है। केंद्र प्रायोजित इस योजना में हिमाचल को 90:10 के अनुपात में बजट मिलता है। राशन, गैस, मिड-डे मील वर्करों के वेतन पर इसे खर्च किया जाता है।