झाकड़ी: भारत सरकार व निगम मुख्यालय, शिमला के निर्देशानुसार नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर, 2025 तक “स्वच्छता ही सेवा” अभियान का आयोजन किया जा रहा है I इसी कड़ी में आज 29 सितंबर, 2025 को परियोजना प्रमुख, एनजेएचपीएस राजीव कपूर के मार्गदर्शन में परियोजना अस्पताल झाकड़ी में स्थानीय महिलाओं तथा एसजेवीएन में कार्यरत आउटसोर्स महिला कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में महिला मंडल झाकड़ी तथा एसजेवीएन में आउटसोर्स पर कार्यरत महिला कर्मचारियों सहित 50 लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गई और मुफ़्त दवाइयां प्रदान की गई। स्वास्थ्य शिविर में बीपी, शुगर, खून की जांच तथा दांतों की जांच सहित फिजियोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध करवाई गई । मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर रूपेश पार्पे, उप चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर नेहा चौहान , डॉक्टर प्रणय सूद तथा फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर विजेता द्वारा सभी महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई तथा बीमारी से बचने के लिए उपाय बताए गए।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख राजीव कपूर ने सभी उपस्थित महिलाओं को सिंगल प्लास्टिक बैग के उपयोग को बंद करने हेतु मदद करने के लिए जूट बैग सहित सम्पूर्ण स्वछता को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु साबुन के किट आवंटित किए गए । परियोजना प्रमुख ने कहा कि नारी शक्ति किसी भी परिवार तथा समाज की रीढ़ की हड्डी होती है तथा स्वस्थ नारी ही एक सशक्त परिवार की बुनियाद रखती है। उन्होंने सभी महिलाओं से अपने परिवार के स्वास्थ्य के साथ अपने स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान देने की अपील की। इस अवसर पर उपमहाप्रबंधक (सीएसआर) कौशल्या नेगी, उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) मनीष शर्मा भी मौजूद रहे।