रामपुर : स्वछता पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत चल रही गतिविधियों मे सोमवार को नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन द्वारा अनामिका कुमार ,अध्यक्षा एसजेवीएन ऑफिसर लेडिज क्लब झाकड़ी की अगुवाई मे हेलीपैड स्थित बावड़ी की सफाई की गयी। बावड़ी के साथ झाड़ियाँ की कटाई की गयी तथा प्लास्टिक कचरा एकत्रित कर निष्पादन के लिए भेजा गया । इस स्वछता अभियान में ऑफिसर लेडिज क्लब तथा स्टाफ लेडिज क्लब की 25 महिलाओं ने भाग लिया । परियोजना प्रमुख मनोज कुमार सहित एनजेएचपीएस के अन्य अधिकारी भी अभियान मे मौजूद रहे।
वहीं .स्वच्छता पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत आयोजित गतिविधियों को जारी रखते हुए परियोजना प्रमुख श मनोज कुमार की अध्यक्षता में नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन द्वारा मानसरोवर रामलीला कला केंद्र झाकड़ी के सहयोग से दुर्गा मंदिर झाकड़ी तथा बहुउद्देशीय भवन झाकड़ी के पास स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में राम लीला कला मंच तथा दुर्गा मंदिर की सफाई की गई। कार्यक्रम में मानसरोवर रामलीला कला केंद्र झाकड़ी के 25 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
इसके अलावा एनजेएचपीएस द्वारा राजकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय झाकड़ी में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुल 81 छात्र (33 लड़के, 48 लड़कियों) ने कार्यक्रम में भाग लिया।