बिलासपुर : बिलासपुर जिला में सोशल मीडिया पर एक झूठी पोस्ट डालकर विधायक की छवि खराब करने का मामला सामने आया है। किसी शातिर ने झंडूता हलके के विधायक जीतराम कटवाल का फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को लेकर झूठी पोस्ट डाल दी। पता चलते ही विधायक ने तत्काल पुलिस अधीक्षक को इस संदर्भ में शिकायत भेजी। इस पर झंडूता थाना में केस दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
दरअसल, अभी दो दिन पहले ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की बुआ का निधन हुआ था। विधायक कटवाल के फेसबुक अकाउंट से पोस्ट डालकर नड्डा की दिवंगत बुआ को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए थे। बाद में किसी शातिर ने विधायक की फेक आईडी बनाकर उसके माध्यम से नड्डा के निधन की पोस्ट डाल दी।
गत मंगलवार को झंडूता के विधायक जीतराम कटवाल के फेसबुक अकाउंट से पोस्ट डालकर नड्डा की बुआ के निधन पर शोक जताते हुए उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की गई थी। इसके बाद किसी शातिर ने विधायक का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर अंग्रेजी में एक पोस्ट डाल दी। वह पोस्ट जेपी नड्डा के निधन को लेकर थी। विधायक जीतराम कटवाल ने कहा कि किसी शरारती तत्त्व ने अपनी घटिया करतूत से भाजपा, जेपी नड्डा और उनकी छवि को खराब करने का प्रयास किया है। ऐसा करने वालों की पहचान करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने बताया कि विधायक की ओर से शिकायत आई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।