शिमला । विधायक सदन मेट्रोपोल में बैठकर अब ठियोग के विधायक कुलदीप राठौर लोगों की समस्याएं सुनेंगे। कुलदीप राठौर ने शुक्रवार को मेट्रोपोल में पूजा अर्चना कर कार्यलय का शुभारंभ किया इस मौके पर काफी तादाद में विधानसभा क्षेत्र से समर्थक मौजूद रहे। ओर कार्यालय खोलने पर कुलदीप राठौर को बधाई दी।
कुलदीप राठौर ने कहा कि शिमला में कार्यालय ना होने से लोगों को काफी परेशानी आ रही थी और इसको देखते हुए आज मेट्रोपोल में ही कार्यालय का पूजा अर्चना करने के बाद शुभारंभ किया अब यहां पर किसी भी समय विधानसभा क्षेत्र से लोग आकर अपनी समस्याएं बता सकते हैं और उनका समाधान करने का भी पूरा प्रयास किया जाएगा और यहां पर पार्टी के कार्यकर्ता भी मिल सकते हैं और पार्टी को कैसे भविष्य में मजबूत किया जाए इस पर चर्चा भी करेंगे।
उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस ने चुनावों के समय जो भी गारंटिया प्रदेश की जनता को दी है उन्हें सरकार पूरा करेगी और इसको लेकर सरकार ने कार्य शुरू भी कर दिया है।
वहीं उन्होंने पूर्व की सरकार द्वारा खोले गए संस्थानों को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि राजनीति से प्रेरित होकर पूर्व सरकार ने कई संस्थान खोल दिए थे और बजट का कोई प्रावधान नहीं किया गया था सरकार ने संस्थानों को डिनोटिफाई कर दिया है लेकिन कई संस्थान ऐसे हैं जो काफी जरूरी है और उनके विधानसभा क्षेत्र मतियाना बड़ागांव मैं सब तहसील को भी डिनोटिफाई किया गया है जबकि उस क्षेत्र में सब तहसील का होना बहुत जरूरी है ऐसे में सरकार से मांग करेंगे कि इन्हें दोबारा से सब तहसीलों को खोला जाए वहीं उन्होंने अडानी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अडानी का बचाव कर रही है । अडानी ग्रुप की कई अनियमितताएं सामने आई है उसकी जांच की जानी चाहिए । केंद्र सरकार के दबाव के चलते उन्हें कई बैंकों से ऋण दिया गया और यह बहुत बड़ा घोटाला सामने आने वाला है विपक्ष लगातार संसद के अंदर और बाहर जांच की मांग कर रहा है।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष ठियोग कंवर नरेंद्र सिंह, केहर सिंह खाची, यशवंत छाजटा, जितेंद्र चौधरी, वनीता ठाकुर, वीनू कंवर,विवेक थापर, राजेश वर्मा, रीना रॉय, रामलाल ठाकुर, नरेंश कैंथला, सत्यजीत नेगी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।