शिमला : हिमाचल में नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन कांग्रेस को फिर झटका लगा है। आज कांग्रेस नेता मेजर विजय सिंह मनकोटिया तथा पूर्व विधायक राकेश कालिया ने कांग्रेस के हाथ को छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया है। मेजर मनकोटिया ने बिलासपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा व हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए हर्ष महाजन के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
वहीं दूसरी ओर पूर्व विधायक राकेश कालिया ने गगरेट में भाजपा के हिमाचल प्रभारी अविनाश रॉय खन्ना के समक्ष भाजपा में शामिल हुए।