बच्चों को बांटी गई एफएलएन किट और होम वर्क डायरी
शिमला : राजकीय प्राथमिक विद्यालय दरकोटी में कार्यरत प्रभारी सुनील जरयाल ने बताया कि विद्यालय में नया शैक्षणिक सत्र 13 फरवरी से शुरू हुआ है और विद्यालय में बच्चों का नामांकन बढ़ाने हेतु स्कूल प्रबंधन समिति के माध्यम से प्रयास जारी हैं । आज स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन एसएमसी अध्यक्ष रितु कुमारी की अध्यक्षता में हुआ जिसमें सभी अभिवावकों ने भाग लिया । इसमें विद्यालय में सरकारी ग्रांट का ब्यौरा एसएमसी के समक्ष रखा गया और बच्चों के पठन पाठन से संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई । पूर्व में आयोजित स्कूल शिक्षा संवाद में भी विभागीय निर्देशों के अनुसार समिति की बैठक का आयोजन किया गया था । पाठशाला प्रभारी सुनील कुमार जरयाल ने बताया कि इस बैठक का आयोजन बच्चों को एफएलएन के अंतर्गत टीएलएम किट वितरण हेतु किया गया था । एसएमसी अध्यक्ष रितु कुमारी ने सभी बच्चों को उक्त किट बांटी । विद्यालय प्रभारी ने बताया कि बच्चों को गृह कार्य हेतु गृह कार्य डायरी भी बांटी गई ।
इस मौके पर वर्तमान एसएमसी अध्यक्ष ने समस्त अभिभावक सदस्यों को बताया कि उनका बच्चा दिसंबर 2022 में पांचवी कक्षा पास कर गया है इसीलिए नए अध्यक्ष का चुनाव आप सभी कर लें और इसके लिए प्रस्ताव सचिव महोदय के समक्ष रखा गया । सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि सभी अभिवावकों से पिछली बैठक में इस बारे में विस्तृत चर्चा हो चुकी थी इसीलिए इस बार बैठक में नए एसएमसी अध्यक्ष के पद हेतु श्रीमती लता कुमारी का नाम पूर्व एसएमसी अध्यक्ष रितु कुमारी ने प्रस्तुत किया जिसका सभी एसएमसी सदस्यों ने समर्थन किया और लता कुमारी सर्वसम्मति से राजकीय प्राथमिक विद्यालय दरकोटी की नई अध्यक्ष चुनी गई । उनके साथ सदस्य के रूप में शीलो, आशा,शशिकला को चुना गया ।
इस बैठक में बॉबी कुमारी, हितेश कुमारी, ऋतु कुमारी, शशिकला, शीलो,आशा कुमारी,गीता देवी सदस्य सचिव दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे ।