शिमला : आज करुणामूलक् संघ के प्रदेशाध्यक्ष् अजय कुमार राज्य कार्यकारिणी के साथ मुख्यमन्त्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी से सचिवालय में मिलने पहुँचे | व मुख्यमन्त्री जी से करुणामूलक् नोकरियाँ बहाली संबंधी विषय पर चर्चा की | और करुणामूलक् परिवारों के साथ चुनावों के समय किया वायदा याद दिलाया | व मुख्यमन्त्री महोदय जी से निवेदन किया कि करुणामूलक् परिवारों के साथ किये वायदे को धरातल पर उतारे | करुणामूलक् संघ के प्रदेशाध्यक्ष् अजय कुमार ने ये भी मांग उठाई कि फरबरी माह में 1000 करुणामूलक् आश्रित सचिवालय में ही मिले थे तो मुख्यमन्त्री जी ने आश्वाशन दिया था कि मई माह में करुणामूलक् संघ के साथ अधिकारिक लेवल पर बैठक करके पहला बैच निकाल दिया जायेगा | जबकि जून महिना शुरू हो चुका है और सरकार करुणामूलक् परिवारों के हित में फैशला लेने में असफल रही है | अजय कुमार ने ये भी कहा कि सरकार करुणामूलक् मुद्दे पर संघ से अधिकारीक् लेवल पर वार्ता करके आगामी कैबिनेट में लाये व एक बैच को हरी झंडी देकर नियुक्तियाँ प्रदान करे |
करुणामूलक् संघ पूर्व सरकार के समय भी 432 दिन का क्रमिक भूख हड़ताल शिमला मैं कालीबाड़ी मंदिर के समीप एक वर्षाशालिका में कर चुका है | जिसके चलते कुछ एक करुणामूलक परिवारों को रोजगार मिला | लेकिन कुछ एक परिवार सरकार की गलत नीतियों के कारण करुणामूलक नौकरी से वंचित रहे | पूर्व सरकार के कार्यकाल मैं भी कांग्रेस सरकार करुणामूलक नौकरी बहाली के लिए आवाज उठाती आई थी व हर मंच से वादा किया था कि जैसे ही प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनेगी सभी परिवारों को एकमुशत नौकरियां दी जाएंगी प्रदेश सरकार को बनाने में करुणामूलक परिवारों का भी कहीं न कहीं बहुत ज्यादा योगदान रहा |
मुख्य मांगें:-
1) आगामी कैबिनेट में पॉलिसी संशोधन किया जाए व निम्न बातें ध्यान में रखी जाए |
a) 5 लाख आय सीमा निर्धारित की जाए जिसमें एक व्यक्ति सालाना आय शर्त को हटाया जाए |
b) वित विभाग के द्वारा रेजेक्टेड केसों को कंसिडेर न करने की नोटिफिकेशन को तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया जाए| और रेजेक्टेड केसों को दोवारा कंसिडेर करने की नोटिफिकेशन जल्द की जाए |
c) क्लास-C व क्लास-D में 5% कोटे की शर्त को हमेशा के लिए हटा दिया जाए |
d) योग्यता के अनुसार क्लास-c व क्लास-D के सभी श्रेणियों (Technical+ non Techanical) के सभी पदों में नोकरियां दी जाए ताकि एक पद पर बोझ न पड़े
e) जिन विभागों में खाली पोस्टें नही है उन केसों को अन्य विभाग में शिफ्ट करके नोकरियाँ दी जाए |
2) समस्त करुणामूलक परिवारों को क्लास- C व क्लास -D में जल्द से जल्द नियुक्तियाँ दी जाए |