शिमला : हिमालयन पब्लिक स्कूल रोहड़ू में गत बुधवार को जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें नर्सरी से पहली कक्षा तक के विद्यार्थियों ने राधा और कृष्ण बनकर सभी का मन मोहा। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के अध्यक्ष दिनेश शर्मा व प्रधनाचार्या रंजू शर्मा द्वारा की गई इस कार्यक्रम सीनियर एडमिन नागेंद्र लूटा व जूनियर सेक्शन के एडमिन जगदेव सिंह चौहान मौजूद रहे इस कार्यक्रम में बच्चों ने बहुत से राधा और कृष्ण के पहनावे में बहुत से रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी गयी, जिन प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया अंत मे स्कूल के अध्यक्ष श्री दिनेश शर्मा द्वारा बच्चों को कृष्ण के जीवन से बहुत सी चीज़ें सीखने के बारे में प्ररित किया और श्री कृष्णा द्वारा गीता उपदेश को सुनने व पढ़ने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।
स्कूल के प्रिंसिपल मिस्ट्रेस रंजू शर्मा और चेयरमैन दिनेश शर्मा, एडमिन नगेंद्र लूटा, जगदेव चौहान, दिनेश शर्मा, पवन सुर्यान, स्वीटी शर्मा, बंदना शर्मा, सुरुचि शर्मा, आरती चोपड़ा, पृथ्वीराज नेगी , पूजा शर्मा, मधु दत्ता, रेशमा गोगुलवान, अंचल शर्मा, अजय शर्मा, अनुष्का शुक्ला, वनिता चौहान, रविकांत, श्रुति शर्मा, ज्योति नेगी, पूजा कल्याण, नितिका राठौर, बलवंत शर्मा आदि ने मौजूद रहें.
स्कूल की सड़क छुट्टियां समाप्त होने से पहले होंगी पक्की : अनुपम कश्यपजेएनवी ठिओग के प्रबंधन समिति की बैठक का...
Read more