शिमला : ग्राम पंचायत चनोग विकास खण्ड टूटू के कार्यालय पवाबो में धूम-धाम से मनाया गया 79वां स्वतन्त्रता दिवस। कार्यकम के अध्यक्षता श्री मनोज कुमार प्रधान ग्राम पंचायत चनोग ने की व ध्वजारोहण किया बच्चो द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। श्री मनोज कुमार ने पिछले चार वर्षों की उपलब्धियों को बताया। इस अवसर पर पंचायत में सेना से सेवानिवृत सैनिकों को सम्मानित किया गया एव वरिष्ठ नागरिक जिन का सामाजिक कार्यो में योगदान रहा है उन को भी सम्मानित किया गया। राजकीय प्राथमिक पाठशाला पवाबो के बच्चों द्वारा व महिला मण्डल सुजाना, बांवी, चनोग, पवाबो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
भूतपूर्व सैनिक संत राम शर्मा, नित्या नंद शर्मा, दया नंद शर्मा, पंकज शर्मा, अमर चंद, राम रत्न वर्मा को सम्मानित किया गया। सेवा निवृत श्री जगीदश कश्यप, सीता राम कश्यप, बेली राम राठौर,