हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय
शिमला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में तीन नगर परिषदों को नगर निगम और दो नगर पंचायतों को नगर परिषद बनाने को स्वीकृति प्रदान की। प्रदेश में छह नई नगर पंचायतें बनाने को भी मंजूरी प्रदान की गई। बैठक में अतिरिक्त क्षेत्र को विभिन्न स्थानीय निकायों के दायरे में समाहित करने का भी निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल ने लोक निर्माण विभाग में तैनात मल्टी टास्क वर्करों का मानदेय 4,500 से 5,000 रुपये करने को मंजूरी दी।
मंत्रिमंडल ने 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वृद्धजनों को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाने के लिए भी सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस योजना के तहत पहले से पंजीकृत 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को पांच लाख रुपये तक का अतिरिक्त टॉप-अप कवर प्रदान किया जाएगा।
बैठक में हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत 2.50 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाली विधवा, एकल नारी, परित्यक्त और दिव्यांग महिलाओं को घर बनाने के लिए तीन लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल की बैठक में परित्यक्त बच्चों को 27 वर्ष की आयु तक मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के लाभ प्रदान करने को स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमंडल ने राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना-2023 को लागू करने को मंजूरी प्रदान की। इसके तहत विभिन्न सरकारी विभागों से सम्बद्ध ई-टैक्सी मालिकों को न्यूनतम 50 हजार रुपये किराया प्रदान करना सुनिश्चित किया जाएगा।
बैठक में डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, हमीरपुर में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के 30 पद तथा सहायक स्टाफ के 326 पद सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया गया।
डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, हमीरपुर में एक नई पुलिस चौकी खोलने तथा विभिन्न श्रेणियों के सात पदों के सृजन तथा भरने को भी मंजूरी प्रदान की गई।
बैठक में मत्स्य विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 28 पद भरने को मंजूरी प्रदान की गई।
मंत्रिमंडल ने राज्य कर एवं आबकारी विभाग में सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारियों के 25 पद भरने को मंजूरी प्रदान की।
बैठक में हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर के सुचारू संचालन के लिए आयोग में विभिन्न श्रेणियों के 10 पदों को भरने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिले में हाल ही में खोले गए खंड चिकित्सा कार्यालय देहरा में विभिन्न श्रेणियों के छह पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने शिमला जिले के हाल ही में स्तरोन्नत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, गुम्मा के लिए विभिन्न श्रेणियों के चार पद सृजित कर भरने का निर्णय लिया।
बैठक में ऊना जिले के हरोली में हिमकैप्स नर्सिंग कालेज, बढेड़ा को जीएनएम पाठ्यक्रम की 20 सीटें बढ़ाकर 40 से 60 करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल ने राजकीय हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, बंदला, बिलासपुर में इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (इलैक्ट्रिक वाहन प्रौद्योगिकी) में एम.टेक आरम्भ करने तथा इसके लिए तीन पदों को सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमंडल ने राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज, हमीरपुर में कम्प्यूटर इंजीनियरिंग और इंटरनेट ऑफ थ्ंिाग्स के नए डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया।
बैठक में शिमला जिला के पराला में वाइनरी स्थापित करने के लिए मैसर्ज हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन एवं प्रसंस्करण निगम के पक्ष में आशय पत्र जारी कर मंजूरी प्रदान करने का निर्णय लिया। इस निर्णय से क्षेत्र के सेब उत्पादकों को लाभकारी मूल्य प्राप्त होंगे और स्थानीय लोगों को रोजगार सुनिश्चित होगा।
मंत्रिमंडल ने शिमला शहर में भीड़ कम करने के लिए हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कल्याण कामगार बोर्ड के कार्यालय को शिमला से हमीरपुर स्थानातंरित करने को स्वीकृति प्रदान की।
H.P. Cabinet Decisions
The State Cabinet in its meeting held under the Chairmanship of Chief Minister Thakur Sukhvinder Singh Sukhu approved the upgradation of three Municipal Councils to Municipal Corporations and two Nagar Panchayats to Municipal Councils. It also decided to create 6 new Nagar Panchayats in the State. Additionally, the Cabinet approved the inclusion of additional areas under the jurisdiction of various Urban Local Bodies.
The Cabinet gave its approval to enhance the honorarium of Multi-Task Workers in the Public Works Department from Rs. 4500 to Rs. 5000 per month.
The Cabinet gave in-principle approval to bring all the elderly above the age of 70 years under the ambit of Aayushman Bharat Yojna. It was also decided to provide additional top-up cover of Rs. 5 lakh per annum to the individuals above the age of 70 years who have already been registered under this Scheme.
It gave its approval to make a provision of offering financial assistance of Rs. three lakh for the construction of house for widow, single destitute and divyang women with annual income less than Rs. 2.50 lakh per annum registered under H.P. Building and Other Construction Welfare Board.
The Cabinet also decided to extend the benefits of the Mukhyamantri Sukh-ashray Yojana to abandoned and surrendered children up to the age of 27 years.
The Cabinet gave its approval to implement Rajiv Gandhi Swarojgaar Start Up Yojna 2023, assuring minimum Rs. 50 thousand rent to the owners of e-taxis attached with the various government departments.
It was also decided to create and fill up 30 posts of Senior Resident Doctors and 326 posts of ancillary staff in Dr. Radhakrishnan Government Medical College, Hamirpur.
The Cabinet gave its nod to open a new Police Post at Dr. Radhakrishnan Government Medical College, Hamirpur along with creation and filling up of seven posts of various categories.
It gave its consent to fill up 28 posts of different categories in the Department of Fisheries.
The Cabinet decided to fill up 25 posts of Assistant State Taxes and Excise Officers in the Department of Excise and Taxation.
It decided to fill up 10 posts of various categories in H.P. Rajya Chayan Aayog, Hamirpur in order to streamline the operation of the Aayog.
It also decided to create and fill up six posts of different categories in the newly opened Block Medical Office, Dehra in district Kangra.
It decided to create and fill up four posts of different categories for the newly upgraded Community Health Centre, Gumma in Shimla district.
It decided to grant NoC to HIMCAPES College of Nursing, Badhera in Haroli of Una district for enhancing 20 seats of GNM course raising from 40 to 60 seats.
It decided to introduce M. Tech in Electrical Engineering (Electric Vehicle Technology) in Government Hydro Engineering College, Bandla, district Bilaspur along with creation and filling up three posts in the faculty.
It also decided to introduce a new diploma course of Computer Engineering and Internet of Things at Government Polytechnic College, Hamirpur.
The Cabinet gave its nod to issue a letter of Intent in favour of M/s Himachal Pradesh Horticulture Produce Marketing and Processing Corporation to set up a winery at Parala in Shimla district. This decision will go a long way in providing remunerative prices to the apple growers of the area besides ensuring employment to local people.
It also put its seal to shift the office of H.P. Building and Other Construction Welfare Board from Shimla to Hamirpur in order to decongest Shimla city.