शिमला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 2023 की दसवीं कक्षा का परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ जिसमें हिमालयन पब्लिक स्कूल रोहड़ू का परीक्षा परिणाम 100% रहा । जिसमें पलक जिल्टा ने95.5% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया , यशिता शर्मा ने 94.8% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया है व आक्षी चौहान ने 94% अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस वर्ष छात्रों का परीक्षा परिणाम निम्न प्रकार से रहा।
90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या -10
85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या – 08
80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 8
70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 6 रही।
प्ररीक्षा में छात्रों द्वारा किए गए प्रदर्शन के लिए विद्यालय के अध्यक्ष श्री दिनेश शर्मा, प्रधानाचार्या श्रीमती रंजू शर्मा विद्यालय के एडमिन श्री नगेंद्र लूटा, जगदेव चौहान, दिनेश शर्मा, पवन सुर्यान, स्वीटी शर्मा, बंदना शर्मा, श्रीमती सुरुचि शर्मा, आरती चोपड़ा, पृथ्वीराज नेगी , पूजा शर्मा, मधु दत्ता, रेशमा गोगुलवान, अंचल शर्मा, अजय शर्मा, अनुष्का शुक्ला, वनिता चौहान, रविकांता ,महिमा ऑप्टा, ज्योति नेगी, पूजा कल्याण, नितिका राठौर ने विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर उन्हें तथा उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी।

