हिमाचल का उभरता सितारा राहुल भाटिया
शिमला : जब भी किसी पंजाबी या हिन्दी फिल्मों के प्रसीत्र व सुपर स्टारों व कलाकारों क बात होती है तो उनके कामयाब होने के पीछे उनकी भरपूर मेहनत होती है। उन कलाकारों ने अपने दौर की शुरूआत थियेटर, स्कूल व कॉलेज में नाटकों से की होती है। थियेटर, स्कूल व कॉलेज के नाटकों को कलाकारी लाईन की शुरूआत भी माना जा सकता है। इसी तरह हम जिस नौजवान कलाकार की बात करने जा रहे हैं, वह हैं राहुल भाटिया। सोलन जिला के सपाटु क्षेत्र से संबंध रखने वाले राहुल भाटिया पिता राज कुमार, माता दर्शना देवी व उनकी पत्नी महक के प्यार व आर्शीवाद तथा अपने बुलंद हौसलों से कला के क्षेत्र में जहां अपना व अपने परिवार का नाम रोशन कर रहे हैं, वहीं वह प्रदेश का नाम भी रोशन कर रहे हैं। राहुल को कला का इतना शौक था कि स्कूल व थियेटर में काम करने का अवसर नहीं मिलने पर उन्होंने कला के गुर सीखने के लिए वर्कशाप में भाग लिया। वर्कशॉप में कला के गुर सीखने के बाद उन्होंने शार्ट फिल्म, वेब सीरीज सहित कई लोकल व स्थानीय गानों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। राहुल ने शिमला मूवी में हवलदार की भूमिका अदा की है। इसके अलावा उन्होंने शार्ट मूवी में सिक्रेट एजेंट के किरदार रूप में शानदार अभिनय किया है। साथ ही उन्होंने हिमाचल के लोकल गानों सहित वेब सीरीज, पंजाबी व हिन्दी गानों में भी अभिनय किया है। उनके अभी तक के काम की सभी ने सराहना की है। अब वह बॉलीवुड व टी.वी. सीरियलों में काम करने के लिए प्रयासरत है। राहुल भाटिया ने बताया कि उन्हें बचपन से ही अभिनय में रूचि थी, लेकिन हालात के कारण वह स्कूली पढ़ाई के दौरान इसमें प्रदर्शन नहीं कर पाए। लेकिन अब नौकरी के साथ-साथ वह जब भी मौका मिलता है अभिनय करते हैं। उन्होंने कहा कि वह अभिनय के क्षेत्र में लगातार मेहतन करते रहेंगे तथा उन्हें उम्मीद है कि उन्हें एक न एक दिन इस क्षेत्र में एक बेहतर मौका जरूर मिलेगा।
सुक्खू सरकार भ्रष्टाचार, घोटाला और कुव्यवस्था की प्रतीक बनी : नड्डा
हर तरफ लूट, अराजकता और घोटालों की बू आ रही है शिमला : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री...
Read more