शिमला: एसजेवीएन ने आईजीएमसी ब्लड बैंक, शिमला के सहयोग से आज निगम मुख्यालय, शिमला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटनएसजेवीएन के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में वी. शंकरनारायणन, कार्यकारी निदेशक, डी.दास, कार्यकारी निदेशकतथा शैलेन्द्रं सिंह, मुख्य7 महाप्रबंधक द्वारा किया गया। आज के शिविर में कारपोरेट कार्यालय में गत वर्ष बनाए गए 168 यूनिट्स के रिकार्ड की तुलना में 179 यूनिट्स एकत्रिशत किए गए।
नन्दर लाल शर्मा, अध्यषक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने इस अवसर पर कहा कि आईजीएमसी ब्लड बैंक, शिमला के सहयोग से एसजेवीएन ने समुदाय की सेवा करने की दृढ़ प्रतिबद्धता में आज कारपोरेट मुख्यालय, शिमला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह रक्तदान शिविर शिमला एवंनिकटवर्ती विभिन्न अस्पतालों के रोगियों के लिए ब्लतड की आवश्यिकताओं को पूरा करने के लिए उपयोगी साबित होगा।
नन्दद लाल शर्मा ने आगे कहा कि एसजेवीएन समाज की बेहतरी में योगदान देने के लिए विभिन्न कल्याणकारी उपायों को अपना रहा है। उन्होंने कहा कि हमेशा की तरह एसजेवीनाइट्स समाज में परोपकारी सहयोग देने में अग्रणी रहे हैं और उन्होंने इस पुनीत कार्य में बड़ी संख्यास में भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त की। कर्मचारियोंतथाउनके परिजनों, सतलुज लेडीज क्लब, शिमला और संविदारत कर्मियों ने 179 यूनिट्स रक्तंदान किया, जिन्होंने इस जीवनदायक रक्त दान शिविर में स्वेच्छा से भाग लिया। उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान एसजेवीएन के विभिन्न कार्यालयों एवं परियोजनाओं द्वारा आयोजित रक्तवदान शिविरों में 789यूनिट्स रक्तददान किया गया।
रक्ति दाताओं के महान प्रयासों को मान्य ता देने एवं उनके बहुमूल्य योगदान की सराहना करने के लिएएसजेवीएनके वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा रक्तादाताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
डॉ. अपूर्वा चौहान ने ब्लड बैंक, इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, शिमला की टीम के साथ एसजेवीएन के स्वयंसेवकों की सहायता से रक्तचदान शिविर का सफलतापूर्वक संचालन किया गया।