3 दिसम्बर से लागू होगी नई ट्रैफिक व्यवस्था
शिमला : अब भट्टाकुफर चौक से एम्स चमियाना अस्पताल तक नई ट्रैफिक व्यवस्था पीक आवर्स में रहेगी। जिला दण्डाधिकारी एवं उपायुक्त अनुपम कश्यप ने शुक्रवार को इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है।
जिलाधीश कार्यालय से जारी हुई अधिसूचना के अनुसार 3 दिसंबर 2025 से आगामी आदेशों तक भट्टाकुफर चौक से चमियाना अस्पताल तक सुबह 7:30 बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक और सायं साढ़े 4 बजे से लेकर 6 बजे तक बड़े वाहनों (ट्रक, टिप्पर आदि) की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेगी।
अनुपम कश्यप ने जानकारी देते हुए कहा कि फोरलेन निर्माण कार्य चले होने के कारण बड़े वाहनों की आवाजाही काफी बढ़ गई है। इस वजह से अस्पताल आने वाले मरीजों, तीमारदारों और अस्पताल स्टाफ को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। आम जनता की सुविधा को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिमला की रिपोर्ट पर पीक आवर्स में बड़े वाहनों के लिए भट्टाकुफर चौक से चमियाना अस्पताल तक आवाजाही बंद रहेगी। नई ट्रैफिक व्यवस्था से लोगों को सुविधा होगी और जाम की समस्या का भी निदान हो पाएगा।








