पांवटा साहिब : हरियाणा-हिमाचल की सीमा पर पांवटा साहिब इंटर स्टेट बैरियर बहराल पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी से साढ़े 30 लाख रुपये का केश बरामद किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को बहराल बैरियर पर पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान हरियाणा नंबर (HR 22R-0027) की एक गाड़ी बेरियर पर पहुंची। गाड़ी की तलाशी के दौरान उसमें रखे दो बैगों से नोट बरामद हुए। कैश की गिनती करने पर यह कुल 30.50 लाख पाया गया। इस बारे में गाड़ी सवार व्यक्ति कोई भी वैद्य दस्तावेज पुलिस के समक्ष पेश नहीं कर सका। ऐसे में बरामद केश को कब्जे में ले लिया गया है।बरामद कैश को लेकर गाड़ी सवार द्वारा पुलिस के समक्ष कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाने की सूरत में इस मामले को आयकर विभाग को सौंपा गया है तथा पुलिस ने कैश को कब्जे में ले कर जांच शुरू कर दी है। इस वाहन को गांव खाए, जिला साऊथ दिनापुर, बंगाल निवासी मुर्सेद अली चला रहा था, जबकि एक अन्य व्यक्ति खरैंटी जिला जींद हरियाणा निवासी प्रदीप कुमार साथ में सवार था।
लोगों के अधिकारों का हनन नहीं होगा बर्दाश्त – उपायुक्त
जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक आयोजि शिमला : अनुसूचित जाति / जन जाति ( अत्याचार निवारण) अधिनियम...
Read more