शिमला : सेजीज़ द्वारा लगाई गई पुष्प प्रदर्शनीआज संपन्न हुई। आज के मुख्य अतिथि सतपाल धीमान Additional Secy Forest Government of Himachal Pradesh भारी वर्षा के बावजूद प्रदर्शनी में आए ।दोपहर बाद की भारी वर्षा पुष्प प्रशंसकों के कदम नहीं रोक पाई।
मुख्य अतिथि सतपाल धीमा का sages के प्रधान दीपक भसीन ने बचत भवन में स्वागत किया। सचिव राहूल महेश्वरी ने सोसायटी
की विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया।
मुख्य अतिथि ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। अंत में सेजिज़ की प्रेस सचिव माला सिंह ने धीमान का समय निकाल कर आने पर धन्यवाद किया। वहां उपस्थित सभी सदस्यों, प्रतिभागियों एवं आयोजको का भी अमर प्रकट किया। उन्होंने हिमाचल सरकार के पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग का, सतलुज जल विद्युत् परियोजना का, टांगरी ज्यूलरज़ और महाशय ज्यूलरज़,HP State Cooperative Bank, HP Home Guards, MC Shimla ,Bistro Hut, District Administration का और विशेषकर पत्रकार बंधुओं का धन्यवाद किया।
इस मौके पर सेजिज़ के प्रधान दीपक भसीन, कोषाध्यक्ष जी ऐस सैंटी, पदमिनी परमार, आशुम सूद ,आदर्श सिंह, जी ऐस सैंम्बी, अश्विनी कुठियाला,डा कोछर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
ये रहे विजेता :-


