शिमला : जिला चंबा के औद्योगिक क्षेत्र जीपी हटली चंबा में एक फैक्ट्री में आग लगने से वह राख हो गई तथा इसमें 2 लोग लापता हैं। जानकारी है कि ई-वेस्ट फैक्ट्री में रात करीब साढ़े दस बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। उस समय कारखाने में 05 व्यक्ति मौजूद थे, जिनमें से 03 व्यक्तियों को स्थानीय लोगों द्वारा बचा लिया गया था, लेकिन 02 व्यक्ति झुलस सकते हैं और अभी भी लापता हैं। होमगार्ड, पुलिस, स्थानीय प्रशासन द्वारा तलाशी एवं बचाव कार्य जारी है।
जो व्यक्ति लापता है उनमें विवेक नंद महतो तथा नेपाली सूरज कुमार शामिल है।