शिमला : हिमालयन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोहड़ू के दसवीं कक्षा के छात्रों द्वारा उनके वरिष्ठों के लिए विदाई पार्टी आयोजित की गई। जिसमे रंगारंग प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया और अंत मे अपने सीनियर के लिए यादगार स्वरूप भेट प्रदान की गई। इसके अलावा अपने वरिष्ठों के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया इसके आधार पर मिस farewell व मिस्टर farewell को चुना गया। इसमें मिस ऋतुल शर्मा मिस फेयरवेल और मिस्टर आकर्ष चौहान मिस्टर फेयरवेल बने। मिस कनिष्का ठाकुर मिस रनर अप बनी जबकि मिस्टर अयुष ठाकुर मिस्टर रनर अप बने। स्कूल के प्रिंसिपल मिस्ट्रेस रंजू शर्मा और चेयरमैन श्री दिनेश शर्मा, एडमिन श्री नगेंद्र लूटा, जगदेव चौहान, दिनेश शर्मा, पवन सूर्य, स्वीटी शर्मा, बंदन शर्मा, श्रीमती सुरुचि शर्मा, आरती चोपड़ा, पृथ्वीराज नेगी , पूजा शर्मा, मधु दत्ता, रेशम गोगुलवान, अंचल शर्मा, अजय शर्मा, अनुष्का शुक्ला, वनिता चौहान, रविकांता ,महिमा ऑप्टा, ज्योति नेगी, पूजा कल्याण, नितिका राठौर और श्री बलवंत शर्मा ने शुभकामनाएं दीं और सभी छात्रों को अपनी दिलचस्पी साझा की।