झाकडी : नाथपा झाकडी हाइडो पावर स्टेशन में आज तीन कर्मियों की सेवानिवृत्ति का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । जिसमें चन्द्रमोहन ठाकुर, उप महाप्रबन्धक विधि के पर से सेवानिवृत हुए ।दूसरे चरण दास, वरि. चालक के पर से सेवानिवृत्त हुए और तीसरे नोखी राम, वरि. परिचर के पद से सेवानिवृत्त हुए । यह कार्यक्रम एनजेएचपीएस के सभागार में आयोजित हुआ जिसे अत्यन्त खूबसूरती से सजाया गया था ताकि यह सेवानिवृत्ति-कार्यक्रम उनके दिलो-दिमाग में हमेशा तरोताजा रहे ।
इस दौरान उनके जीवन की समस्त उपलब्धियों को दृष्य-श्रव्य माध्यम से संजो कर दर्शाया गया जो काफी रोमांचक एवं यादगार पल रहे । इस अवसर पर मनोज कुमार कार्यकारी निदेशक/परियोजना प्रमुख ने कहा कि यह सेवानिवृत्ति न केवल इन सभी के लिए, बल्कि हम सभी के लिए भी एक भावुक क्षण है । चन्द्रमोहन ठाकुर, श्री नोखी राम एवं चरण दास जी ने हमारे निगम में लम्बे समय तक अपनी सेवाएं दी हैं । इनकी मेहनत सर्मपण और पेशेवर कौशल ने हमारी टीम को मजबूती प्रदान की है । यह तीनों न केवल एक उत्कृष्ट सहकर्मी रहे, बल्कि निगम में मार्गदर्शक भी रहे हैं ।
परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने कहा कि चन्द्रमोहन ठाकुर एनजेएचपीएस के विधि विभाग में कार्यरत रहे, बावजूद इसके यह एक सौम्य, शालीन एवं कुशल अधिकारी के रूप में विख्यात रहे । इन्होंने स्टेट गर्वनमेंट में विभिन्न विधिक सेवाओं का निर्वहन करते हुए हमारे निगम में कार्यग्रहण किया । इन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं में विचारशील निर्णय और विधि संबंधी अनेक समस्याओं का समाधान किया है और निगम को अनेक चुनौतियों से बाहर निकाला है इसके लिए निगम हमेशा इनका त्रृणी रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि रिटायरमेंट का मतलब केवल काम का अंत नहीं है, बल्कि यह एक नई शुरूआत का भी प्रतीक है । हमें विश्वास है कि यह अपनी ऊर्जा एवं अनुभव का उपयोग समाज एवं परिजन के लिए करेंगे ।
अन्त में तीनों के आगामी जीवन में खुश एवं स्वस्थ रहने की कामना की और समस्त सहयोगियों ने बारी मन से इनको विदा किया । इस अवसर पर समस्त विभागाध्यक्ष एवं अधिकारी मौजूद रहे ।
हिमाचल में एक कदम सफर के लिए 5 नहीं 10 रुपए रखें जेब में, अधिसूचना देखें….
शिमला: हिमाचल प्रदेश में अब बस में एक कदम सफर के 10 रुत लगेंगे। सरकार ने आखिरकार न्यूनतम किराए की...
Read more