रामपुर : हिमाचल प्रदेश में जिला शिमला के रामपुर में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला के जिंदा जलने की सूचना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात रामपुर बुशहर में सराहन के रंगोली के साथ एक छोटी बस्ती खलटी (ठरलु) गांव में मैन सिंह पुत्र स्वर्गीय मोहन लाल का 2 मंजिला घर जलकर राख हो गया। इसमें लक्कड़ी द्वारा निर्मित आठ कमरे थे, जो जलकर राख हो चुका है। इसमें 75 वर्षीय शुक्री देवी पत्नी स्वर्गीय मोहन लाल निवासी गांव खलटी डाकघर शाहधार तहसील रामपुर जिला शिमला की जलकर मौत होने की सूचना है। इसके अलावा मकान में बनी गौशाला में 3 जर्सी गाय व 5 भेड़ बकरियां रखी थी वह भी जल गई हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। यह क्षेत्र सड़क से दूर है, इसलिए दमकल की गाड़ियां भी मौके पर नहीं पहुंच पाई है। आगजनी की इस घटना में लाखों का नुकसान हो गया है। महिला की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है
पुलिस व प्रशासन ने मौके पर पहुंच नुकसान का जायजा लिया है।