ईमानदारी से काम करने वाले प्रिंसिपल बधाई के पात्र
शिमला : आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने शिमला में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि सत्ता के नशे में भाजपा नेता गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। चंबा जिले के विधायक और विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज एक स्कूल में एडमिशन के लिए कथित धमकी दे रहे हैं कि अफगानिस्तान भिजवा दूंगा। सुरजीत ठाकुर ने आज शिमला में प्रेस कांफ्रेंस में हंसराज का प्रिंसिपल को धमकी देने वाला सोशल मीडिया में वायरल ऑडियो को पत्रकारों को सुनाते हुए कहा कि सत्ताधारी भाजपा विधायक कर्मचारियों को धमकी देकर गलत काम करवाने की दवाब बनाते हैं। सुरजीत ठाकुर ने प्रिंसिपल को बधाई देते हुए कहा कि वह ईमानदारी से काम कर रहे हैं और धमकी से डर नहीं रहे हैं। सुरजीत ठाकुर ने जयराम ठाकुर से कहा कि पहले जब हंसराज ने बच्चे को थप्पड़ मारा और उसके बाद महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की, लेकिन इसकी गूंज जयराम ठाकुर तक नहीं पहुंची। उम्मीद है कि आज इस धमकी की गूंज पहुंचेगी। सुरजीत ठाकुर ने जयराम ठाकुर से मांग की है कि वह तत्काल विधायक हंसराज पर कार्रवाई करें। 2022 के चुनावों में अहंकारी पार्टी को जनता मुंहतोड़ जवाब देगी। ऑडियो में विधायक ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का भी नाम लिया। विधायक की धमकी ने प्रदेश को शर्मसार किया है।
सुरजीत ठाकुर ने कहा कि सत्ता की हनक में बीजेपी के नेता पूरी तरह गुंडागर्दी पर उतर आये हैं। एक स्कूल के प्रिंसिपल पर अपने भतीजे के एडमिशन को लेकर दवाब बना रहे हैं और जब प्रिंसिपल ने एडमिशन के लिए मना किया तो वह अफगानिस्तान भेजने की धमकी दे रहे हैं। हंसराज अपनी ही पार्टी के केंद्रीय मंत्री का नाम लेकर डरा रहे हैं। हद तो तब है हंसराज उस शिक्षक को कहते हैं अफगानिस्तान भेज दूंगा। बीजेपी का अफगानिस्तान से कनेक्शन क्या है, ये हंसराज बताएं या अनुराग ठाकुर भी बताएं। विधायक की इस दादागिरी और प्रिंसिपल से किए अभद्र व्यवहार ने देवभूंमि की संस्कृति को अपमान करने का काम किया है। कहीं न कहीं इसके पीछे जयराम की शह है क्योंकि बच्चे को थप्पड़ काण्ड में भी सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की। जिससे साबित होता है कि मुख्यमंत्री जयराम भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी और दादागिरी का समर्थन करते हैं। अगर जयराम ठाकुर अब भी हंसराज पर कोई कार्रवाई नहीं करते, तो इससे पूरी तरह साफ होगा कि भाजपा की नीति ही गुंडागर्दी के माध्यम से कर्मचारियों को डराना और गलत काम करने का मजबूर करने की है। सुरजीत ठाकुर ने कहा कि हर छोटे-छोटे मुद्दे पर बयान देने वाली भाजपा इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं। सोशल मीडिया में वायरल ऑडियो में विधानसभा उपाध्यक्ष कह रहे अनुराग से कहकर वो इलाज करवाएंगे, इससे साफ़ जाहिर होता अनुराग ठाकुर भी ऐसी गुंडागर्दी का समर्थन करते हैं। अनुराग ठाकुर भी बताएं, दवाब में गलत काम न करने वाले कितने कर्मचारियों को आज तक अफगानिस्तान भेजा। बीजेपी का चाल चरित्र ऐसा ही गुंडागर्दी का है। जिसका उदाहरण हिमाचल से लेकर उत्तराखंड समेत पूरे देश में देखा जा सकता है। उत्तराखंड में बीजेपी नेता के बेटे की गुंडागर्दी के चलते 19 साल की अंकिता के हत्याकांड पर बीजेपी नेता खामोश हैं। पूरा उत्तराखंड में लोगों में गुस्सा है, बबाल हो रहा लेकिन बीजेपी वहां भी खामोश है। आम आदमी पार्टी उस प्रिंसिपल के ईमानदारी और जज्बे को सलाम करती है। जयराम से मांग करती हंसराज के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें ताकि ऐसी हिमाकत कोई दोबारा करने की कोशिश न करें। सुरजीत ठाकुर ने कहा कि भाजपा गुंडागर्दी के दम पर प्रदेश में रिवाज बदलने का दावा कर रही है। लेकिन प्रदेश की जनता ने सरकार बदलने का मन बना लिया है। आम आदमी पार्टी की गारंटियों पर जनता को पूरा भरोसा है। जिससे आम आदमी पार्टी पहले विकल्प के रुप में जनता की पसंद बनी है।