शिमला : विश्व रोगाणुरोधी जागरूकता सप्ताह के अवसर पर एक्सपेरिमेंटल फार्माकोलॉजी प्रयोगशाला, फार्माकोलॉजी विभाग पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ द्वारा हिमालयन पब्लिक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में ऑनलाइन व्याख्यान आयोजित किया गया। जो विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा समर्थित हैl
इस जागरूकता वायख्यान की शुरूआत डॉ दीक्षा सलारिया ने वर्ल्ड एंटीमाइक्रोबियल अवेयरनेस वीक पर प्रकाश डालते हुए की उसके उपरान्त दिनेश शर्मा चेयरमैन हिमालयन पब्लिक स्कूल रोहड़ू ने सभी वैज्ञानिकों का स्वागत किया। आचार्य बीकाश मेधि व डॉ अजय प्रकाश ने छात्रों को एंटीबायोटिक के सही इस्तेमाल के बारे में बताया। साथ ही साथ उन्होंने दवाओं की गुणवत्ता के बारे में भी अपने विचार रखे। उसके उपरान्त युवा शोधकर्ता राजन रोल्टा ने रोगाणुरोधी जागरूकता पर छात्रों को जागरूक किया। रोल्टा का कहना है की आने वाले समय में एंटीबायोटिक रेसिस्टेंस एक साइलेंट पेंडेमिक हो सकता है। रोल्टा ने कहा कि कभी भी एंटीबायोटिक का दुरुपयोग न करें, चिकित्सक की सलाह के बिना एंटीबायटिक्स न ले, और एंटीबायोटिक का कोर्स पूरा करें, केमिस्ट की सलाह पर साथ ही साथ उन्होंने ने दवाओं के प्रतिकूल प्रभाव के बारे में जानकारी दी और उन्होंने कहा की कभी भी दवाओं का प्रतिकूल प्रभाव हो तो आप उसे (www.eplpgi.in, 0172-2755250 (PGI AMC Centre, 1800-180-3024 toll-free no.) पर सम्पर्क कर सकते है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रंजू शर्मा ने सभी का धन्यवान किया और कहा की इस जागरूकता अभियान में लगभग 250 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया अंत में डॉ वरुण गोरकी ने अंतिम टिपनी की
एसजेवीएन ने यूपीपीसीएल और एनडीएमसी के साथ विद्युत बिक्री और विद्युत क्रय समझौता हस्ताक्षरित किया
शिमला : एसजेवीएन ने अपनी 900 मेगावाट अरुण-III जलविद्युत परियोजना से विद्युत की आपूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन...
Read more