शिमला: आरसीएस हिल क्वीन्स ने हेल्पएज इंडिया के सहयोग से वरिष्ठ नागरिकों के लिए डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन डीएवी स्कूल, न्यू शिमला में किया। इस कार्यक्रम में लगभग 40 वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। इसका उद्देश्य उन्हें मोबाइल उपयोग, इंटरनेट नेविगेशन, ऑनलाइन सुरक्षा और डिजिटल एप्लिकेशन जैसी आवश्यक डिजिटल क्षमताओं से सशक्त बनाना था।
कार्यक्रम के दौरान, एक विशेष सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें साइबर धोखाधड़ी और ऑनलाइन सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाई गई, ताकि वरिष्ठ नागरिक डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रह सकें।
आरसीएस हिल क्वीन्स की अध्यक्ष रोटेरियन माला सिंह ने हेल्पएज इंडिया और सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “डिजिटल साक्षरता केवल तकनीकी ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज से जुड़े रहने, सूचित रहने और आत्मनिर्भर बनने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।”
![](https://himachalnow.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250125-WA0079-655x1024.jpg)
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों में एस.एन. जोशी, आर.एल. जैन, सेम्बी, इंजीनियर ए.के. महाजन, इंजीनियर भानु प्रताप सिंह, इंजीनियर सुभाष गुप्ता, ए.के. विशिष्ट, आर्किटेक्ट नंदलाल नेगी आदि उपस्थित रहे।
आरसीएस हिल क्वीन्स की ओर से रोटेरियन माला सिंह (अध्यक्ष), कोषाध्यक्ष रोटेरियन नीलम गुप्ता, समृति सहगल, डॉ. आशीमा शर्मा, नालिनी कोचर कल्याणी नेगी और हरप्रीत सेंबी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।
आरसीएस हिल क्वीन्स समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए निरंतर प्रयासरत है और भविष्य में भी ऐसे उपयोगी कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।