मनाली : हिमाचल के मंडी जिले की आरजू राणा ने विंटर क्वीन 2023 का खिताब जीत लिया है। उन्होंने 6 प्रतिभागियों को हराकर फाइनल राउंड में पहुंचकर खिताब अपने नाम किया। अंतिम राउंड में 6 सुंदरियों ने जगह बनाई थी, जिसमें से फर्स्ट रनर अप शिमला की निकिता शर्मा रहीं। वहीं सेकेंड रनर अप बंजार कुल्लू की स्मृति को चुना गया। मुख्यातिथि मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने विजेताओं को क्राउन पहनाकर सम्मानित किया।
नेशनल विंटर कार्निवाल की आखिरी शाम विंटर क्वीन्स के नाम रही। पहले राउंड में 27 सुंदरियों ने अपनी जनरल नॉलेज का परिचय दिया । दूसरे राउंड में दावेदार 15 युवतियों ने डिब्बे से पर्ची निकाल कर सवालों के जवाब दिए। फाइनल राउंड के लिए 6 युवतियां चुनी गईं, जिनमें आक्षी, कनिष्का, स्मृति, आरजू राणा, हितेषी, निकिता के बीच मुकाबला हुआ।
अंतिम राउंड के लिए चुनी गईं सभी 6 प्रतिभागियों से एक ही सवाल पूछा गया कि कोविड ने इंसान को क्या सिखाया। इसके जवाब सभी प्रतिभागियों ने खुलकर दिए। इसके बाद रात ठीक 11.55 पर मिस विंटर क्वीन 2023 का ऐलान किया गया । भूट्टिको विवर्स द्वारा तैयार साड़ियां पहनकर विंटर क्वीन्स रैंप पर पहुंची थीं। कुल्लू की साड़ियां पहनकर रैंप पर पहुंची प्रतिभागियों की खूबसूरती ने मनु रंगशाला में चार चांद लगा दिए।
विंटर क्वीन को मिलेगा ये प्राइज
कार्निवाल का मुख्य आकर्षण रही विंटर क्वीन 2023 को 1 लाख कैश प्राइज, फर्स्ट रनर अप को 50 हजार व सेकेंड रनर अप को 30 हजार रुपए का कैश प्राइज दिया जाएगा।