शिमला : सीबीआई ने (CBI) ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के बहुचर्चित पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में हिमाचल समेत देशभर में 50 जगहों पर दबिश दी। प्रदेश के कांगड़ा, ऊना, मंडी, हमीरपुर, कुल्लू, शिमला और सिरमौर जिले में सीबीआई ने छापे मारे। बताया जा रहा है दबिश के दौरान सीबीआई ने रिकॉर्ड कब्जे में लेकर आगामी जांच पक्रिया शुरू कर दी है। हिमाचल के अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब व हरियाणा में भी दबिश दी गई। बता दें मामला सामने आने के छह माह बाद सीबीआई ने बीते दिसंबर में दो एफआईआर दर्ज की थीं।
गौरतलब है कि 27 मार्च को पुलिस कांस्टेबल के1334 पदों के लिए परीक्षा हुई थी। 6 मई को यह परीक्षा विवादों के बाद रद्द हो गई। पुलिस और सीआईडी ने मामले दर्ज किए तो 31 मई को पांच आरोपियों की पहली बार गिरफ्तारियां हुईं। 181 लोगों के खिलाफ कांगड़ा, शिमला और मंडी में तीन चार्जशीट दायर की जा चुकी हैं। पुलिस भर्ती के तार राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश आदि तक जुडे़ हैं। नेपाल सीमा से भी एक आरोपी को पकड़कर लाया गया। हिमाचल में तो सभी जिलों में इसके तार जुडे़ रहे।
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 17 मई को इस मामले की सीबीआई से जांच करवाने का एलान किया था। इसके बाद मुख्य सचिव ने केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय से सीबीआई जांच का अनुरोध किया था। मंत्रालय ने अनुमति एक नवंबर को दी। मंत्रालय ने प्रदेश के मुख्य सचिव और सीबीआई निदेशक को भी सूचित कर दिया था। अब सीबीआई ने मामले में जांच कर रही है।
