कुमारसैन : हिमाचल प्रदेश में शिमला जिले के कुमारसैन में शनिवार देर शाम को एक कार नम्बर HP41-0545 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार ये कार अनियंत्रित होकर 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति इस हादसे में घायल हुआ है। हादसा इतना भीषण था कि इसमें कार के परखच्चे उड़ गए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुमारसैन तहसील के सोनाधार के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचना केशव खाची, मिराज अली, विजय राम और साहब अंसारी के रूप में हुई है, जबकि इस हादसे में नजीरुद्दीन अली नाम का व्यक्ति घायल हुआ है, जिसे कुमारसैन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का शिकार कार को केशव खाची चला रहा था।
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया ये हादसा कार चालक केशव खाची की लापरवाही से हुआ प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।