Himachal By Elections: हिमाचल के नालागढ़, हमीरपुर और देहरा में उपचुनाव की तारीखों की घोषणा….
शिमला : हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव (Himachal By-Elections 2024) के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। 10 जुलाई को नालागढ़, हमीरपुर सदर और देहरा में उपचुनाव होंगे. चुनाव आयोग ने सोमवार दोपहर 12 बजे तारीखों का ऐलान किया और आधिकारिक आदेश जारी किए हैं।
चुनाव आयोग की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार, हिमाचल प्रदेश की तीन सीटों पर 10 जुलाई को वोट डाले जाएंगे. वहीं. 13 जुलाई को चुनावों के नतीजे घोषित होंगे। हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव के लिए 21 जून तक प्रत्याशी अपना नॉमिनेशन दाखिल कर सकते हैं। वहीं, 26 जून को नाम वापस लेने की आखिरी तारीख रहेगी।